---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: जब अंकिता लोखंडे के एविक्शन से खुद सलमान खान हुए शॉक्ड, कही थी ये बात

Salman Khan Express Shock Ankita Lokhande Eviction: बिग बॉस 17 का सीजन खत्म हो चुका है। मुनव्वर फारुकी शो के विनर रहे। हालांकि कई लोग अंकिता लोखंडे को विनर बनते देखना चाहते थे लेकिन उनके एविक्शन से सलमान खान भी हैरान दिखे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 29, 2024 17:27
Share :
अंकिता लोखंडे के एविक्शन से सलमान खान भी हुए हैरान।

बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17) को अपना विनर मिल गया है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल मुनव्वर फारुकी ने सबको हराकर शो का खिताब अपने नाम कर लिया। अभिषेक कुमार पहले रनर-अप रहे जबकि मन्नारा चोपड़ा दूसरी रनर-अप रहीं। वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दूसरे पायदान पर रहीं। उनके एविक्शन से न सिर्फ फैंस बल्कि शो के होस्ट सलमान खान भी शॉक्ड रह गए। जाहिर है कि अंकिता का एविक्शन हर किसी के लिए अनएक्सपेक्टेड था। दरअसल, पांच फाइनलिस्ट में से अरुण माशेट्टी के बाद अंकिता लोखंडे विनर की रेस से बाहर हो गई थीं।

लिफाफे में लिखा था दूसरा एविक्शन

आपको बता दें कि अरुण माशेट्टी के टॉप 5 से बाहर होने के बाद बाकी चारों कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे को एक-एक लिफाफा दिया गया, जिसमें अगले एविक्शन का नाम था। सभी ने अपना-अपना लिफाफा खोला। अंकिता लोखंडे के लिफाफे में एविक्टेड लिखा था। उनके बाहर होने के बाद मुनव्वर, अभिषेक और मनारा टॉप 3 में पहुंच गए।

सलमान खान भी हुए हैरान

उधर, एविक्शन के बाद अंकिता बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर जब सलमान खान के पास स्टेज पर पहुंची तो खुद एक्टर भी हैरान दिखे। सलमान ने एक्ट्रेस से कहा, ‘मैं सच में हैरान हूं। मैं चौंक गया हूं क्योंकि मुझे लगता था कि आप टॉप 2 तक रहेंगी। आप पहले या फिर दूसरे नंबर में रहेंगी।’ इसके बाद सलमान ने कहा, ‘पिछले सीजन में भी यही हुआ था जब मुझे लगा था कि प्रियंका जीतेगी और मुझे जो प्रतिक्रिया मिली थी वो ये थी कि अंकिता लोखंडे इस बार बिग बॉस 17 की विनर होंगी।’

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 में सास के तानों से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे, सलमान खान के सामने ही दिया मुंहतोड़ जवाब

मुनव्वर फारुकी बने विनर

सलमान खान ने एक्ट्रेस से आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं कि आप नहीं हैं। पता नहीं ऐसा क्या हो गया है कि आप बाहर आ गई हैं इस वक्त’। इसपर अंकिता ने कहा कि वह अपने यहां तक के सफर से काफी खुश हैं। उन्होंने बिग बॉस को धन्यवाद भी दिया। गौरतलब है कि अंकिता के बाद मन्नारा चोपड़ा इविक्टेड हो गईं। इसके बाद मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सलमान खान ने मुनव्वर को विनर घोषित किया और अभिषेक फर्स्ट रनर-अप रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 29, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें