Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) में आए दिन कुछ न कुछ नई कंट्रोवर्सीज देखने को मिलती है। इस बार फिर से बिग बॉस के घर का माहौल गर्म है। विक्की जैन (Vicky Jain) और अभिषेक कुमार के बीच खूब लड़ाई हुई है, और नौबत धक्का-मुक्की करने तक की आ गई थी। 19 दिसंबर वाले एपिसोड के प्रोमो में दोनों जमकर एक-दूसरे को गालियां देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो में आयशा खान की वाइल्डकार्ड एंट्री भी हुई है। इधर आयशा को देख मुनव्वर (Munawar faruqui) अलग ही लेवल पर भावुक हुए जा रहे थे।
क्यों आई मारपीट करने की नौबत?
आज रात के एपिसोड के प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। प्रोमो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की लड़ाई अभिषेक कुमार से होते हुए दिखाया गया है। विक्की जैन अभिषेक से बहस करते हुए कहते हैं कि ‘यही टाइटल मिला है इन्हें’, तो अभिषेक जवाब में कहने लगते हैं कि ‘ओ 40 साल के बुड्ढे आदमी, खुद को देख पहले।’ विक्की फिर पलटकर कहने लगते हैं कि ‘कोई लड़की नहीं रहने वाली है तेरे साथ, इसी वजह से तेरा ये हाल है, बदतमीज है तू।’ जिसपर जवाबी बयान देते हुए अभिषेक कहते हैं कि ‘पता है मुझे कि तुझे लड़की किस वजह से मिली है।’ ये सुनकर अंकिता लोखंडे गुस्से से लाल हो जाती हैं, और चिल्लाते हुए पूछती हैं कि ‘किस वजह से उसे लड़की मिली है। किसकी वजह से?’ इसके बाद विक्की बीच में आकर अभिषेक को एक जोरदार धक्का दे देते हैं, जिसके बाद अभिषेक नीचे गिर जाते हैं और फिर उठकर वो भी विक्की को एक धक्का देकर पीछे धकेल देते हैं। इसके बाद बाकी के घरवाले बीच-बचाव करते दिखाई देते हैं। वहीं, दूसरे प्रोमों में दोनों ही बिग बॉस के सामने अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं।
Promo #BiggBoss17 #AbhishekKumar aur #VickyJain hue physical pic.twitter.com/lPOcEWmJ6a
---विज्ञापन---— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 18, 2023
विक्की को छोड़ना पड़ सकता बिग बॉस?
इससे पहले भी बिग बॉस के इसी सीजन में सनी आर्य को शारीरिक तौर पर लड़ाई करने की वजह से हटा दिया गया था। खास बात ये है कि सनी की लड़ाई भी अभिषेक कुमार के साथ ही हुई थी। ठीक इसी तरह विक्की जैन का भी मामला बनता नजर आ रहा है, क्योंकि अभिषेक पर पहले हाथ विक्की ने ही उठाया है। अब इस पर बिग बॉस की तरफ से क्या फैसला आएगा इसको लेकर फैंस को आज रात के एपिसोड आने तक का इंतजार करना होगा।