Bigg Boss 17: इन दिनों टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ ने धूम मचा रखी है। दर्शक शो का भरपूर मजा ले रहे हैं और शो के खट्टे-मीठे ट्विस्ट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे है।
अब शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शो के अवैध प्रसारण पर रोक लगाई है।
यह भी पढ़ें- पानी में बिस्तर पर आराम फरमा रहीं Pooja Hegde, एक्ट्रेस ने लिखा- इस समय…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए आदेश
दरअसल, वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि कुछ वेबसाइट ऐसी हैं, जो अवैध रूप से इस शो का प्रसारण कर रही हैं। अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि इस तरह की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया जाए। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वाली वेबसाइट या फिर जो भी शो की सामग्री को अवैध रुप से प्रसारित कर रहा है उसे तुरंत ब्लॉक किया जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा करने से इसकी ‘पायरेसी’ को बढ़ावा मिलेगा।
आपत्तिजनक वेबसाइटों पर लगाम नहीं लगाई तो होगा भारी नुकसान- हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने कहा कि अगर आपत्तिजनक वेबसाइटों पर लगाम नहीं लगाई गई तो इससे भारी नुकसान होगा। इस तरह की तेजी से बढ़ रही वेबसाइटों, जो बिग बॉस नाम का भी यूज कर रही है को अनुमति दी जाती है कि ऐसा ना करें क्योंकि इससे चोरी और अनधिकृत प्रसार को बढ़ावा मिलेगा जिससे वादी को भारी नुकसान का सामना करना होगा। अदालत ने संबंधित अधिकारियों को उल्लंघन करने वाली वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दे दिए हैं।
जस्टिस सिंह ने आदेश में कहा कि…
अदालत के जस्टिस सिंह ने अंतरिम आदेश में कहा कि प्रतिवादी संख्या एक से पांच को ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम की किसी भी कड़ी का प्रसारण करने से रोका जाता है, जिसमें पहले प्रसारित हो चुकी कड़ी और भविष्य में प्रसारित होने वाली कड़ी भी शामिल है।