---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Update: टीवी पर जल्द होगी सलमान खान की वापसी, ये होंगे कंटेस्टेंट्स!

मुंबई: टीवी का पसंदीदा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। सलमान खान (Salman Khan hosting Bigg Boss 16) अपने मोस्ट पॉपुलर शो के साथ जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस का 16वां सीजन ‘एक्वा थीम’ (Aqua Theme) पर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 6, 2022 13:43
Share :

मुंबई: टीवी का पसंदीदा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। सलमान खान (Salman Khan hosting Bigg Boss 16) अपने मोस्ट पॉपुलर शो के साथ जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस का 16वां सीजन ‘एक्वा थीम’ (Aqua Theme) पर होगा। इस बीच कंटेस्टेंट्स की भी लिस्ट सामने आ गई है, जो कथित रूप से बिग बॉस 16 के घर में ऑनबोर्ड हो सकते है।

शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे जो अपनी यूनीक होस्टिंग से फैंस को एंटरटेन करेंगे। दूसरी ओर कंटेस्टेट के लिस्ट की बात करें तो, इस बार अंकिता लोखंडे, दिशा परमार, शाइनी आहूजा, मुनव्वर फारुकी, सैशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा, कनिका मान, प्राची देसाई और विवियन डिसेना और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज जैसे प्रतियोगी देखे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएDeepika Padukone ने दिखाया अपना हिडेन टैलेंट, चॉपस्टिक से किया ये काम

शो शुरू होने से पहले ही एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई फैन पेजेस रेडी हो गए हैं, जो बिग बॉस 16 से जुड़े अपडेट्स फैंस तक पहुंचाएंगे। इसी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसे बिग बॉस 16 का सेट बताया गया है। शो के प्रीमियर की बात करें तो, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 1 अक्टूबर, 2022 से शो टेलीकास्ट होगा। हालांकि, अभी तक शो की शुरुआत को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी गई है।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 16 का घर इस बार एक्वा थीम के साथ हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और आलीशान होगा। सलमान के शो की पिछले साल जंगल थीम थी।

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 06, 2022 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें