मुंबई: इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ (Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) के प्रकोप का सामना केवल शालीन भनोट ही नहीं बल्कि साजिद खान को भी करना पड़ेगा।
मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ सेगमेंट से एक नया वीडियो (Salman Khan Slams Sajid khan) शेयर किया है, जिसमें शो के होस्ट फिल्म निर्देशक को लताड़ते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में सलमान खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है?’, जिसपर जवाब देते हुए निर्देशक कहते हैं, ‘वक्त आने पर पत्ते निकालुंगा।’
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: Salman Khan ने Shalin को “चिकन” राग के लिए लगाई फटकार
साजिद की ये बात सुनकर सलमान तुरंत उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘वक्त ना यहां पर नहीं मिलता। आपको निकालने का रीज़न आप खुद ही दे रहे हो। बात समझ में आ रही है या नहीं? आप पाखंडी दिख रहे हो। स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल देते हो। ये घर के अंदर चल क्या रहा है? (Tramadol) ’
अभी पढ़ें – Nora Fatehi के मॉरिशियस ट्रिप से वीडियो आया सामने, बिकिनी पहन यॉट पर दिखाए सिज्जलिंग मूव्स
प्रोमो ऑनलाइन शेयर करते ही नेटिजेंस ने प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी। कुछ लोगों ने लिखा, ‘साजिद को नॉमिनेशन में लाओ इसको तो हम ही बाहर कर देंगे बस फेयर रहना बिग बॉस’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कुछ नहीं आता साजिद को सिवाय मां बहन के गालियों के।’वहीं कुछ लोगों ने सलमान की फटकार देख खुशी जाहिर की और लिखा, ‘अब हुई ना बात।’
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें