---विज्ञापन---

Bigg Boss के बाद नहीं मिला काम, विदेश में किया बिजनेस, आज करोड़ों कमा रहा एक्टर

Ieshaan Sehgal is now Bussinessman in Dubai: ईशान सहगल ने इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद दुबई में अपने बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 12, 2024 05:56
Share :
ईशान सहगल

Ieshaan Sehgal is now Bussinessman in Dubai: ‘बिग बॉस 15’ में अपनी एंट्री से लाइमलाइट में आए एक्टर ईशान सहगल ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता और मॉडल ईशान जो ‘बिग बॉस 15’ में अपनी पर्सनालिटी और मायशा अय्यर के साथ लव स्टोरी के लिए चर्चाओं में थे, उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़कर दुबई में अपना बिजनेस शुरू किया है। अब एक्टर दुबई में अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।

बिग बॉस में मिली पॉपुलैरिटी

ईशान सहगल को खास पहचान ‘बिग बॉस 15’ से मिली थी। इस शो में वो भले ही ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाए, लेकिन उनके और एक्ट्रेस मायशा अय्यर के बीच के रोमांटिक रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शो में ईशान को अक्सर शर्टलेस देखा जाता था और उनकी आकर्षक बॉडी के चलते वो काफी पॉपुलर हो गए थे। उनकी स्टाइल और पर्सनालिटी ने लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था। हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उनका करियर कुछ खास नहीं रहा और वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए। बस इसलिए एक्टर ने परेशान होकर इंडस्ट्री छोड़ दी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ieshaan Sehgaal (@ieshaan_sehgaal)

मायशा अय्यर से हुआ ब्रेकअप

‘बिग बॉस 15’ के बाद ईशान और मायशा का रिश्ता कुछ समय तक चला, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। करीब एक साल तक डेट करने के बाद, दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। ईशान का कहना था कि उनके बीच की कम्युनिकेशन और समझ में कमी आ गई थी, जिससे दोनों को अलग होना पड़ा। हालांकि अब भी दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छे दोस्त हैं।

अब दुबई में नई शुरुआत

ईशान सहगल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अब शोबिज से पूरी तरह दूर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो अब दुबई में रहते हैं, जहां उनका बिजनेस अच्छा खासा चल रहा है। ईशान ने कहा, ‘शोबिज से दूर रहते हुए मुझे काफी शांति मिलती है। यहां अपने काम में भी बिजी हूं और दोस्तों की यादें कभी-कभी मुझे परेशान करती हैं, लेकिन मैंने अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है।’

रियल एस्टेट में कदम रख चुके ईशान

ईशान ने अब एक्टिंग को छोड़कर दुबई में अपने परिवार के रियल एस्टेट बिजनेस को संभालना शुरू कर दिया है। वो इस बिजनेस को काफी प्यार और मेहनत से चला रहे हैं। ईशान का कहना है कि ये नया कदम उनके लिए डरावना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘रियल एस्टेट में काम करने में मुझे बहुत मजा आता है। मैं अब कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा हूं, जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण हैं।’

यह भी पढ़ें: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Shaktimaan के 19 साल बाद लौटते ही फैंस क्यों हुए निराश?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 12, 2024 05:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें