---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: रूह बाबा पर भारी पड़ी पुरानी मंजुलिका, फिल्म पास या फेल?

Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 1, 2024 11:05
Share :
Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3 X Review.

Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर दिवाली पर लौट आए हैं। इस बार वह अपने साथ पुरानी मंजुलिका (विद्या बालन) और दो नए चेहरों (माधुरी दीक्षित) और (तृप्ति डिमरी) को भी लाए हैं। कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज दिवाली के खास मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों की भीड़ भी रूह बाबा के दर्शन करने के लिए चल पड़ी।

फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोगों ने फिल्म को देखने के बाद विद्या बालन की तारीफ की है। कहीं न कहीं वो रूह बाबा पर भारी पड़ती दिखीं हैं। आइए जानते हैं कि जनता जनार्दन को कार्तिक आर्यन की फिल्म कैसी लगी?

---विज्ञापन---

डर और हंसी का परफेक्ट कॉम्बो

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को देखने के लिए दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो इसे डर और हंसी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बता रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन की सिंघम अगेन पर भारी पड़ने वाली है। लोग इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

इस बीच कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘सिनेमाघर में एंट्री करने के तुरंत बाद ही मुझे समझ आ गया था कि भूल भुलैया 3 ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।’

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स, दिवाली पर रिलीज; फिर भी डिजास्टर बनी इस फिल्म के लिए मांगनी पड़ी थी माफी

इस बीच दूसरे यूजर ने कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि भूल भुलैया 3 एक ब्लॉकबस्टर है और सिंघम अगेन एक आपदा है, अर्जुन कपूर ने फिर से ऐसा किया है।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भूल भुलैया 3 त्योहारी सीजन को शुरू करने के लिए एक शानदार तरीका है। बहुत मजेदार फिल्म है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री एक साथ बहुत अच्छी लग रही है। दोनों के साथ वाले सीन काफी अच्छे हैं।’

यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन…

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 में पुरानी मंजुलिका यानी विद्या बालन की एंट्री हुई है। फिल्म में उनके अलावा धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित भी चुड़ैल बनकर डराने आई हैं। वहीं लीड एक्ट्रेस की बात करें तो इस बार कार्तिक आर्यन तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस का तड़का लगाते हुए नजर आए हैं। हालांकि भूल भुलैया 2 में उन्हें कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था।

सिंघम अगेन भी आज रिलीज

कार्तिक आर्यन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने अजय देवगन अपनी फौज के साथ आए हैं। उनकी फिल्म सिंघम अगेन भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को भी कुल मिलाकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 01, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें