Bollywood celebs Bhai Dooj 2023: बॉलीवुड में कई ऐसी सिब्लिंग्स की जोड़ी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम तो किया लेकिन सफल बस एक ही हो पाया। हालांकि, कई ऐसे भी भाई-बहन हैं जिनमें भाई तो काफी मशहूर हो गया लेकिन उसका सिबलिंग कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ऐसे में उस सुपरस्टार की वजह से आज भी लोग उनके सगे भाई या बहन को अभी भी याद रखते हैं। तो चलिए भाई दूज के इस खास मौके पर ऐसे ही सिब्लिंग्स के बारे में जानते हैं जिनका वजूद इंडस्ट्री में आज भी अपने भाई की वजह से कायम है।
यह भी पढ़ें: Aadar Jain और Tara Sutaria के बीच ‘थर्ड व्हील’ बनीं Alekha Advani? पुरानी फोटोज के साथ वायरल हुए मीम्स
सोहेल खान
सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के कई तरीके अपनाए। कभी एक्शन, कभी कॉमेडी तो कभी रोमांस कर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। लेकिन वो एक सफल एक्टर नहीं बन पाए। आज भी वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पर्दे पर खुद को साबित कर सकें। हालांकि, ये भी सच है कि लोग उन्हें आज भी बस सलमान का भाई होने की वजह से ज्यादा जानते हैं।
अरबाज खान
सलमना खान के दूसरे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) का भी यही हाल है। एक्टिंग में उनका सिक्का भी नहीं चला। ऐसे में अब अरबाज- सलमान खान की फिल्म प्रोड्यूस कर लाइम लाइट बटोरते हैं। अब हाल ही में वो बिग बॉस 17 में सोहेल के साथ शो होस्ट कर रहे हैं। जब सलमान शो में मौजूद नहीं होते तो उनकी जगह ये दोनों भाई नजर आते हैं।
सोहा अली खान
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की छोटी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी बी-टाउन में सिर्फ अपने भाई के नाम से ही आज भी जानी जाती हैं। सोहा का एक्टिंग करियर भी फ्लॉप रहा है। वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। उनकी फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं लेकिन उन्हें जो लाइमलाइट आज भी दी जा रही है उसका कारण सैफ अली खान से उनका रिश्ता है। वैसे बता दें, इन दोनों भाई-बहन में काफी ज्यादा प्यार देखने को मिलता है।
संजय कपूर
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) भी ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आते। उन्होंने अपने दौर में काफी काम किया। लेकिन वो कभी अपने भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) को पॉपुलैरिटी के मामले में टक्कर नहीं दे पाए। दोनों की शक्ल एक जैसी होने के बावजूद भी दर्शकों ने संजय के मुकाबले अनिल को ज्यादा प्यार दिया। मगर संजय कपूर का नाम अभी भी इंडस्ट्री से गायब नहीं हुआ है। शायद इसकी वजह उनके भाई अनिल कपूर ही हैं।