---विज्ञापन---

‘मेरी गर्दन को…’, अब इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, फिर विवादों में घिरी फिल्म इंडस्ट्री

Sreelekha Mitra: ऐसा लग रहा है जैसे साउथ सिनेमा ने तो विवादों में रहने का ही मन बना लिया है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए, जिसके बाद से ही मामला गरमाया हुआ है। इस बीच अब एक और एक्ट्रेस ने यौन शोषण का मुद्दा उठाया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 24, 2024 17:21
Share :
malyalam director ranjith
malyalam director ranjith

Sreelekha Mitra: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट क्या सामने आई कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई। साउथ सिनेमा इस वक्त सवालों के रडार पर है। रोज साउथ सिनेमा को लेकर कुछ ना कुछ नया सामने आ ही जाता है। अब एक और एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा के डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया है। हसीना का ये बयान सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि साउथ सिनेमा ने जैसे विवादों में रहने की कसम ही खा ली है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस? साथ ही खुद पर लगे आरोपों पर डायरेक्टर ने क्या कहा?

किस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप?

दरअसल, इस वक्त बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा सुर्खियों में आ गई हैं। जी हां, श्रीलेखा मित्रा ने ही मलयालम फिल्ममेकर रंजीत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बता दें कि मित्रा ने भी इस मुद्दे को तब दुनिया के सामने रख है, जब पहले से ही जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट लोगों को हैरान कर रही है। बंगाली एक्ट्रेस ने एशियानेट न्यूज को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sreelekha Mitra (@sreelekhamitraofficial)

2009 का है किस्सा

इस इंटरव्यू में बात करते हुए श्रीलेखा मित्रा ने कहा कि साल 2009 में फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिंते कथा’ का ऑडिशन दिया था। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर रंजीत ने उनका यौन उत्पीड़न किया। श्रीलेखा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उस वक्त मैं रंजीत की बेडरूम की बालकनी में खड़ी थी और एक सिनेमैटोग्राफर से फोन पर बात करने में बिजी थीं। तभी वहां रंजीत आए और उन्होंने मेरे हाथ की चूड़ियों को टच किया।

मेरी गर्दन को सहलाया- मित्रा

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे मित्रा ने कहा कि उस वक्त मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गई थी। फिर उन्होंने मेरी गर्दन को सहलाना शुरू किया और मैं इतना डर गई कि कमरे से बाहर आ गई। इस घटना के बाद मैं बहुत डर गई थी और मैं इसके बारे में किसी को नहीं बता पाई। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने होटल के कमरे में जाने के बाद भी मुझे यही लग रहा था कि कोई आ ना जाए और मैं बस सूरज उगने का वेट कर रही थी।

रंजीत ने आरोपों को बताया झूठा

मित्रा ने आगे कहा कि इस सबके बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम ही नहीं मिला। वहीं, अब एक्ट्रेस के इन सभी आरोपों पर डायरेक्टर रंजीत ने भी रिएक्ट किया है। रंजीत ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब झूठ है और कहा कि वो खुद इस मामले में असली पीड़ित हैं।

यह भी पढ़ें- संन्यास लेने के बाद Shikhar Dhawan ने किया नई पारी का ऐलान! क्या फिल्मों में दिखेगा ‘गब्बर’ का जलवा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 24, 2024 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें