Famous Actor Diagnosed With Cancer: Below Deck Down Under के स्टार एक्टर जेसन चेम्बर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें स्किन कैंसर हो गया है। जेसन ने इस वीडियो में खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उनके शरीर में एक मेलनोमा पाया है, जो त्वचा का एक खतरनाक प्रकार का कैंसर होता है। मेलनोमा तब होता है जब त्वचा के रंग देने वाली कोशिकाएं यानी मेलानोसाइट्स अस्वस्थ रूप से विकसित होने लगती हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
जेसन को हुआ स्किन कैंसर
वीडियो में जेसन ने बताया कि वो कभी भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते थे और इसके बजाय उनकी आदत थी कि वो अपनी नाक पर जिंक लगाते थे। उन्होंने अपने फॉलोवर्स को चेतावनी दी कि वो उनकी गलतियों से सीखें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। जेसन ने कहा, ‘मेरे बायोप्सी के नतीजे आए हैं और पता चला कि मुझे मेलनोमा है। मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं, लेकिन ये बायोप्सी बाली में की गई थी। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर जो कि बहुत अच्छे हैं, इस स्थिति से संतुष्ट नहीं थे और अब वो अगले स्टेज के लिए एक बड़ा हिस्सा काटने और लिंफ नोड्स को टेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में दो में से तीन लोग मेलनोमा से पीड़ित हैं। ये एक गंभीर समस्या है।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
जेसन ने फैंस को दी चेतावनी
इससे पहले जेसन ने ये भी स्वीकार किया था कि वो कभी भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते थे, खासकर जब वो अपने काम पर होते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चा था और फिर देखते ही देखते समुंदर में काम करने लगा, इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा कि सूरज के हानिकारक प्रभाव से मुझे कोई फर्क पड़ेगा। अब मुझे समझ में आ गया है कि इस सबकी एक सीमा होना चाहिए।’
जेसन ने इस वीडियो में अपनी बीमारी के बारे में और भी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘मैं सूरज के स्वास्थ्य लाभों का हमेशा सपोर्टर रहा हूं, लेकिन अब मैं समझता हूं कि सब कुछ में संतुलन जरूरी है। मेरे पास मेलनोमा का निदान आया है और अब मुझे इसका सामना करना है। इसने मुझे ये सिखाया कि जल्दी पहचान करना जरूरी होता है।’
जेसन चेम्बर्स के बारे में
जेसन चेम्बर्स ने 2022 में Below Deck Down Under में बतौर कप्तान कदम रखा था। ये शो Below Deck का ऑस्ट्रेलियाई स्पिन-ऑफ है, जो एक मेगा यॉट पर काम करने वाले क्रू मेंबर्स की जिंदगी पर आधारित है। इसके अलावा जेसन हाल ही में उस शो के एक और विवादित पहलू के लिए चर्चा में आए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी शो में दो आपत्तिजनक घटनाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में शॉकिंग रिजल्ट, Yamini नहीं ये कंटेस्टेंट हो रहा घर से बेघर!