---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर की कैंसर ने ली जान, आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। 65 साल की उम्र में उन्होंने गले के कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 2, 2025 10:36
batman forever actor val kilmer passed away top gun maverick actor dies due to throat cancer
Val Kilmer Passed Away.

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार वैल किल्मर ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जाता है कि एक्टर पिछले कई साल से थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे। आज बुधवार को उनके निधन की पुष्टि न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से की गई है। वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वहीं फैंस का दिल टूट गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

2014 में हुआ था बीमारी का खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर वैल किल्मर को साल 2014 में गले का कैंसर होने के बारे में पता चला था। उनकी बेटी का कहना था कि बाद में वह ठीक हो गए थे। बाद में वह लगातार अपनी बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। साल 2021 में कान्स प्रीमियर के दौरान किल्मर को उनकी जिंदगी पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री वैल में दिखाया गया था। इस दौरान उन्हें सांस लेने के लिए नली की जरूरत पड़ी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों से घिरते जा रहे कॉमेडियन

आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

एक्टर वैल किल्मर को उनके फैंस पॉपुलर फिल्म ‘बैटमैन फॉरएवर’ ब्रूस वेन का किरदार निभाने के लिए जानते हैं। इसके अलावा उन्हें ओलिवर स्टोन की ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन का किरदार और उनकी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में टॉप गन, हीट, रियल जीनियस, टॉम्बस्टोन और द सेंट शामिल हैं। किल्मर को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन: मेवरिक में देखा गया था। टॉम क्रूज स्टारर ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।

वैल किल्मर की पर्सनल लाइफ

वैल किल्मर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1988 में वैल की एक्ट्रेस जोआन व्हाले से शादी थी। दोनों की मुलाकात रॉन हॉवर्ड की किड्स फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ के सेट पर हुई थी। हालांकि 1996 में दोनों का तलाक हो गया। वैल किल्मर के दो बच्चे मर्सिडीज और जैक हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 02, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें