---विज्ञापन---

तब्‍बू संग रोमांस कर चुकीं इस बांग्‍लादेशी एक्‍ट्रेस ने उठाए हथ‍ियार, प्रदर्शनकार‍ियों के ल‍िए बनीं काल

Who is Azmeri Haque Badhon: बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के बीच एक नाम के काफी चर्चे हो रहे हैं। ये नाम है बांग्लादेश की एक्ट्रेस अजमेरी हक बधोन का, जो फिलहाल बांग्लादेश की सड़कों पर उतर आई हैं। आइए, जानते हैं कि आखिरकार अजमेरी हक बधोन कौन हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और क्यों उनके सड़कों पर उतरने की नौबत आई है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 9, 2024 17:26
Share :
Who is Azmeri Haque Badhon
Who is Azmeri Haque Badhon

Who is Azmeri Haque Badhon: बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच अब एक नाम काफी सुर्खियों में है। इस बार चर्चों में हैं बांग्लादेश की मशहूर अदाकारा अजमेरी हक बधोन, जो अपनी संपत्ति को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं। ये घटनाक्रम तब हुआ जब बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ढह गई। लेकिन आखिर कौन हैं अजमेरी हक जिन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है चलिए आपको बताते हैं।

बांग्लादेश में आया राजनीतिक संकट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और ढाका से भाग गईं, जबकि प्रदर्शनकारियों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। इस हिंसा और अराजकता के बीच कई इलाके लूटपाट और हिंसा का शिकार हो रहे हैं। आम नागरिकों ने अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही हथियार उठा लिए हैं, और इस लहर में अजमेरी हक बधोन भी शामिल हो गई हैं।

---विज्ञापन---

सड़कों पर उतर आईं अजमेरी हक

अजमेरी हक बधोन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में उन्हें  हाथों में दरांती थामे हुए देखा जा सकता है। दरअसल अजमेरी अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लड़ रही हैं। एक वीडियो में, अजमेरी रात के अंधेरे में सड़कों पर गश्त करते हुए नजर आ रही हैं, जो उनकी बहादुरी और दृढ़ता को दर्शाता है।

सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी के बीच अजमेरी ने बांग्ला टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि जब पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही, तो नागरिकों को अपनी रक्षा खुद करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं के चलते उन्होंने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर इलाके की पहरेदारी करने का फैसला लिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Azmeri Haque (@badhon__hq)

कौन हैं अजमेरी हक बधोन?

अजमेरी हक बधोन के एक्टिंग के सफर की बात करें तो उन्होंने 2006 में एक टैलेंट शो से शुरू किया था, जहां उन्होंने उपविजेता का खिताब जीता था। इसके बाद 2010 में उन्होंने बांग्लादेश में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की और कई टीवी शो में काम किया। 2023 में, वो विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ में एक सपोर्टिंग रोल में नजर आईं।

इस समय बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच अजमेरी हक बधोन का सड़क पर उतरना और खुद को और अपने पड़ोसियों को बचाना, ये दिखाता है कि इस राजनीतिक संकट ने आम नागरिकों को भी अपने हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने पर मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देश को रिप्रेंजट करना सबके नसीब में नहीं होता… Vinesh Phoghat को लेकर क्या बोलीं Urvashi Rautela?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 09, 2024 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें