---विज्ञापन---

Baahubali प्रोड्यूसर का WhatsApp अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट कर बताई सारी कहानी

चर्चित साउथ इंडियन फिल्म बाहुबली फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और हैकर ने उनके अकाउंट पर कंट्रोल हासिल कर लिया है। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 6, 2024 23:52
Share :

WhatsApp Account Hacked: साउंड इंड्रस्टी की फेमस फिल्म बाहुबली फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा के वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर लिया गया। शोबू ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने बताया कि वे लगभग 12 घंटे तक अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। आपको बता दें कि आजकल वॉट्सऐप अकाउंट हैकिंग की समस्या बहुत आम है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसके बारे में सतर्क रहे। आइए जानते हैं कि इस तरह की समस्या से कैसे बचा जा सकता है।

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

यारलागड्डा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरा WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने मेरे अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया है।उन्होंने आगे कहा कि इससे भी बुरी बात यह है कि ये मैं 12 घंटे से लॉग इन नहीं करने दे रहा है, क्योंकि इसके हिसाब से मैंने कई बार गलत पिन डाला है। इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में उन्होंने मैसेजिंग ऐप के मेन कंपनी मेटा को टैग किया है और अपना अकाउंट रिकवर करने के लिए मदद मांगी।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि इस बीच हैकर मेरे कॉन्टैक्ट पर और लोगों को धोखा दे रहा है और उनके कॉन्टैक्ट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है। इस पोस्ट पर अब तक 128000 से ज्यादा व्यूज आ गए है।

 

---विज्ञापन---

कैसे रहे सुरक्षित?

अगर आप अपने अकाउंट को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अपने अकाउंट को अधिक सिक्योर बनाने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव करें। इसके लिए आपको WhatsApp पर अपना नंबर रजिस्टर करते समय पिन दर्ज करना होगा।
  • अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन और सिक्योरिटी पैच के साथ  अपडेट रखें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न तो कोई ऐसी फाइल डाउनलोड करें, जो आपको संदिग्ध लगती है।
  • एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन) को शुरू करें खासकर तब जब आप Android या iOS पर WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं।
  • किसी से भी अपने वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या पिन को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

यह भी पढ़ें – कब खत्म होगी दुनिया? इस फेमस साइंटिस्ट ने पहले ही किया प्रीडिक्शन

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 06, 2024 11:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें