---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Bads Of Bollywood’ के प्रीमियर पर चमके बॉलीवुड सितारे, ये थे बेस्ट ड्रेस्ड स्टार्स 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग से नहीं बल्कि डायरेक्शन से फिल्मी सफर की शुरुआत की है. उन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म ‘Bads Of Bollywood’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जहां बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के साथ अंबानी परिवार भी नजर आया। इस स्टार-स्टडेड नाइट में कई सेलिब्रिटीज ने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 18, 2025 12:57
Bads Of Bollywood Screening
Bads Of Bollywood Screening (Photo: Instagram/Viralbhayani)

Bads Of Bollywood Screening: किंग खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री ले ली है. लेकिन उन्होंने शुरुआत पर्दे पर उतरने की जगह पर्दे के पीछे जुड़ी फिल्म मेकिंग से की है. रोमांस के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर डायरेक्टर बॉलिवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. पिछले दिनों उन्होंने अपनी इस नई रिलीज की स्क्रीनिंग अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग सेलिब्रेशन होस्ट की थी. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सभी दिग्गजों से लेकर खुद अम्बानी खानदान ने भी शिरकत की. आपको बताते हैं की इस सितारों से सजी महफिल में कौन-कौन अपने शानदार लुक्स से  फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन गया.  

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर वाइट ड्रेसेस में पावर कपल  थे. जहां आलिया ने लूज वाइट गाउन और वेस्ट बेल्ट पहना हुआ था वहीं रणवीर ने भी एक नीट वाइट कोट सूट लुक में खुदको स्टाइल किया हुआ था. 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood First Review: कैसी है आर्यन खान की सीरीज? सोशल मीडिया पर सेलेब्स का रिएक्शन वायरल

---विज्ञापन---

अम्बानी फैमिली की बहुएं राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के साथ ईशा अम्बानी ने भी अपनी खूबसूरती और फैशन का जलवा  बिखेरा. भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी भी पत्नी संग इवेंट में दिखें. 

आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्नेसी जो की ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं इवेंट के दौरान खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में कहर ध रहीं थीं. 

अनन्या पांडेय जो की अभी हाल ही में अपनी मालदीव्स  वेकेशन से लौटी हैं, वो अपनी टैन्ड स्किन टोन को एक शिमरी वाइट साइड स्लिट गाउन में फ्लॉन्ट कर रहीं थीं. 

भूमि पेडनेकर ने भी एक पलाइन वाइट शर्ट को ब्लैक फिशटेल स्कर्ट और टाइट कोर्सेट टॉप के साथ पेअर किया था. उनका लुक बहुत ही स्टनिंग और एलिगेंट था. 

Bhumi Pednekar at screening

काजोल और अजय देवगन भी इस इवेंट में मौजूद थे. काजोल अपनी ब्लू स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप में बहुत ही हसीं लग रहीं थीं उन्होंने अपने लुक को टॉप की एम्ब्रायडरी से मैचिंग इयररिंग्स से कम्पलीट किया.    

    कुल मिलकर ये ये स्क्रीनिंग बॉलीवुड से सभी एक्टर्स का एक खूबसूरत इवेंट साबित हुआ. और सभी ने अपने अपने फैशन स्टेटमेंट्स के साथ आगे के लिए नए ट्रेंड्स सेट कर दिए.  

    यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood First Review: कैसी है आर्यन खान की सीरीज? सोशल मीडिया पर सेलेब्स का रिएक्शन वायरल

    First published on: Sep 18, 2025 11:49 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.