Babla Mehta Passes Away: हिंदी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ यानी मशहूर सिंगर बाबला मेहता का निधन हो गया है। लता मंगेशकर संग काम करने वाले बाबला मेहता ने अपनी आवाज में इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। बाबला मेहता के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई बाबला मेहता के निधन पर दुख जाहिर कर रहा है।
कब हुआ बाबला मेहता का निधन?
बाबला मेहता के निधन की बात करें तो जानकारी है कि 22 जुलाई को बाबला ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 22 जुलाई को ही मुकेश की जयंती भी होती है और ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से मशहूर बाबला का निधन भी इसी तारीख को हुआ है, जो एक संयोग माना जा रहा है। बाबला की आवाज इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर थी और उनके टी-सीरीज के बैनर तले लगभग 10 सिंगल और 6 ड्यूट एल्बम बने हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एवरग्रीन सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’
इसके अलावा अगर बाबला मेहता की बात करें तो उन्होंने ना सिर्फ सिंगर मुकेश के गीत गाए बल्कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज देकर शानदार भी बनाया। बाबला ने लता मंगेशकर संग भी काम किया है। फिल्म ‘चांदनी’ के एवरग्रीन सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ को बाबला ने अपनी आवाज दी थी। ना सिर्फ फिल्म ‘चांदनी’ बल्कि उन्होंने ‘सड़क’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी कई फिल्मों में सहयोग दिया है।
भक्ति गीतों को भी दी अपनी आवाज
बाबला मेहता ना सिर्फ फिल्मी गाने गाते थे बल्कि भक्ति गीतों में भी उनकी खास रुचि थी। भक्ति गीतों के सिंगर के रूप में भी बाबला ने अपनी एक खास पहचान बनाई थी। बाबला मेहता ने ‘सुंदर कांड’ और ‘राम चरित मानस’ के पाठ को भी अपनी सुरीली आवाज दी है। इसके अलावा उन्होंने ‘जय श्री हनुमान’ और ‘ममता के मंदिर’ जैसे भक्ति गीतों वाले एल्बम भी गाए हैं।
म्यूजिक कॉन्सर्ट भी किए
बाबला मेहता सिर्फ स्टूडियो तक सीमित नहीं थे बल्कि देश और विदेश में भी पॉपुलर थे। बाबला ने कई म्यूजिक कॉन्सर्ट भी किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज से ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया और हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। आज बाबला मेहता के निधन की खबर आई तो फैंस और उनके चाहने वाले मायूस हो गए।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के मेकर्स ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, ओटीटी पर आने के लिए लंबा इंतजार