Baaghi 4 Teaser X Review: आज इस साल की सबसे वॉयलेंट फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज हुआ है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में इंटेंस वायलेंस दिखाया गया है। इस तरह का कंटेंट आपने अभी तक शायद ही किसी बॉलीवुड फिल्म में देखा होगा। एक्शन सीन इतने रियल लग रहे हैं कि देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएं। फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस यानी सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी ‘बागी 4’ में खूनी खेल खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस टीजर में आंसू, गुस्सा, ड्रामा और इंटेंस एक्शन देखने को मिला है।
‘बागी 4’ का टीजर रिलीज
‘बागी 4’ एक ऐसी लव स्टोरी है, जो न सिर्फ वायलेंट बल्कि खूनी होगी। 5 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है। ट्विटर पर लोग सिर्फ ‘बागी 4’ के ही चर्चे कर रहे हैं। तो चलिए देख लेते हैं कि इस टीजर को देखकर लोगों का क्या रिएक्शन है? ‘बागी 4’ के टीजर में एक्शन से फैंस इम्प्रेस हुए या नहीं? वो सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शंस से पता करते हैं।
This Part OF #Baaghi4 just 🥵🧘#Baaghi4Teaser#SanjayDutt pic.twitter.com/CLF8uD6a0d
— 𝘚αηу🍂 (@its_SanyHere) August 11, 2025
#Baaghi4 teaser feels like a low-budget blood fest. #TigerShroff looks good, but that copy-pasted animal corridor scene ? Pathetic !
audience wants to see growth, not a repeat performance . Step up your game, Tiger pic.twitter.com/LU3lM7wz1X---विज्ञापन---— dk (@thefilmyyguyy) August 11, 2025
Cheap Copy of Animal #Baaghi4 pic.twitter.com/kDvBLxamYi
— Walhala (@PlanetWalhala) August 11, 2025
फैंस को क्या आया पसंद और किससे हुए निराश?
एक यूजर में टीजर से अपना पसंदीदा सीन बताया है, जिसमें संजय दत्त कटे हुए हाथ को उठाकर उससे अपनी सिगार जलाते हैं। एक शख्स ने कहा, ‘बागी 4 का टीजर लो बजट ब्लड फेस्ट जैसे लग रहा है। टाइगर श्रॉफ अच्छे लग रहे हैं, लेकिन एनिमल का कॉरिडोर वाला कॉपी पेस्ट सीन घटिया है। ऑडियंस ग्रोथ देखना चाहती है, न ही रिपीट परफॉरमेंस। अपने खेल को आगे बढ़ाओ, टाइगर।’ तो एक ने इसे ‘एनिमल’ की सस्ती कॉपी बता दिया।
Was waiting for War 2 but tiger shroff Baagji 4 came out of syllabus😭😭😭.
— Actors World (@ActorsWorldX) August 11, 2025
He is back he is back man 😭😭.
Missed him so bad. Kaash War k bad heropanti 2 na karta. But it’s ok Im Ready for tsunami 💥💥💥💥#Baaghi4 #TigerShroff #Baaghi4teaser pic.twitter.com/UmKgbaZsxa
Baaghi 4 teaser is not only about action
— rasool billu (@sedamain) August 11, 2025
Baaghi 4 teaser evokes emotions which were completely missing in movies like marco and kill. pic.twitter.com/xc3WUJarWd
Baaghi 4 promises jaw-dropping stunts and high-octane action in every frame.#Baaghi4Teaserpic.twitter.com/sLM2uUqfCh
— Vijay Kumar (@VijayKu32698917) August 11, 2025
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Teaser Release: वायलेंस में ‘एनिमल’ की भी बाप है ‘बागी 4’, दहशत भर देंगे ये 5 सीन
टाइगर श्रॉफ ने जीते दिल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वॉर 2 का इंतजार कर रहा था, लेकिन टाइगर श्रॉफ की बागी 4 आउट ऑफ सिलेबस आ गई। वो वापस आ गए हैं। उन्हें बहुत याद किया। काश वॉर के बाद हीरोपंती 2 न करते, लेकिन कोई बात नहीं। मैं सुनामी के लिए तैयार हूं।’ कोई बोला, ‘बागी 4 के टीजर में सिर्फ एक्शन नहीं है, ये टीजर इमोशंस उजागर करता है, जो फिल्मों से गायब थे।’