---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Baaghi 4 Teaser Release: वायलेंस में ‘एनिमल’ की भी बाप है ‘बागी 4’, दहशत भर देंगे ये 5 सीन

Baaghi 4 Teaser Out: 'बागी 4' का टीजर जारी हो चुका है। इस टीजर वीडियो में एक से बढ़कर एक खतरनाक सीन दिखाए गए हैं। आप इस टीजर को देखने से पहले गहरी सांस ले लें, क्योंकि इसे देखने के बाद दहशत के कारण मुश्किल हो सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 11, 2025 14:45
Baaghi 4
'बागी 4' के टीजर को देख भूल जाएंगे 'एनिमल'। (Photo Credit- YouTube)

Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की सक्सेसफुल सीक्वल फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू नजर आने वाले हैं। ‘बागी 4’ इसलिए भी खास है क्योंकि ये हरनाज संधू की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के 1 मिनट 49 सेकंड के टीजर वीडियो में खूब मार धाड़ और खून खराबा दिखाया गया है। जब आप ‘बागी 4’ का टीजर देखेंगे, तो आपके मुंह से भी यही निकलेगा- ‘अरे ये तो एनिमल की भी बाप है।’ वायलेंस के मामले में इस टीजर ने ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

दिल दहला देंगे टीजर के सीन

जब टीजर में इतनी चीर फाड़ दिखाई गई है, तो फिल्म में क्या ही तबाही देखने को मिलेगी! इस टीजर में शानदार डायलॉग्स के साथ इमोशंस भी बेहतरीन तरीके से दिखाए गए हैं। टीजर देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि यहां हीरो कौन है और विलेन कौन है? एक-एक कर पहले टीजर में सबके आंसू देखने को मिले हैं। संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और टाइगर श्रॉफ पहले आंसू बहाते हैं और फिर खून की नदियां। टीजर में ऐसे खतरनाक सीन हैं कि देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।

---विज्ञापन---

टाइगर श्रॉफ का एक्शन

टाइगर श्रॉफ इस टीजर में एक शख्स के सीने से आर-पार सरिया निकालते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में जो आता है, वो दुश्मन को उसी से मारने लगते हैं। चाकू खोपड़ी में घुसाना हो, या रोड को गले में डालना हो… टाइगर ने इस टीजर में दहशत की सभी हदें पार कर दी हैं।

संजय दत्त का भयानक अवतार

संजय दत्त ने खंजर से एक-एक के गले काट डाले। वो इस तरह से इंसानों को मारते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे कोई सब्जी काट रहे हों। बेरहमी से जिस तरह संजय दत्त ने हथियार चलाया है, वो इंसान नहीं हैवान लग रहे हैं। उनका गुस्सा और बदले की आग दूसरों के खून के साथ शांत हो रही है।

---विज्ञापन---

सोनम बाजवा का वार

‘बागी 4’ में सोनम बाजवा इंटेंस एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैं। आपने सोचा होगा कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त एक्शन करेंगे और सोनम ग्लैमर दिखाएंगी। हालांकि, टीजर में सोनम बाजवा किचन में शेफ पर जानलेवा हमला करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने चाकू से धड़ाधड़ वार करके सामने वाले को मौत के घाट उतार दिया है।

हरनाज संधू का इंटेंस अवतार

अपनी डेब्यू फिल्म में ही हरनाज संधू खून से खेलती हुई नजर आई हैं। वो न सिर्फ दोनों हाथों से चाकू चला रही हैं, बल्कि तलवार से दुश्मनों को काटकर फेंकती हुई भी नजर आ रही हैं। उनके मुंह पर लगे खून को देखकर उनके गुस्से की आग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ को रोमांस में टक्कर देती हैं JioHotstar की ये 5 फिल्में, 2 में तो अधूरी रहकर भी पूरी हुई लव स्टोरी

हाथ काटा और उसी से जलाई सिगार

एक सीन में टाइगर श्रॉफ किसी का हाथ काटकर अलग कर देते हैं और एक के हाथ में पेंचकस घुसा देते हैं। ये देखकर आपका भी मन खराब हो जाएगा। साथ ही संजय दत्त जिस तरह से कटे हुए हाथ में लगी आग से सिगार जलाते हुए नजर आए हैं, वो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

First published on: Aug 11, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें