---विज्ञापन---

Avinash Mishra की 5 खूबियां दिला सकती हैं Bigg Boss 18 की ट्रॉफी, Vivian-Karanveer को दे सकते हैं मात!

Avinash Mishra Winning Qualities: बिग बॉस 18 का फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। 19 जनवरी को शो का विनर मिल जाएगा। उससे पहले आपको बताते हैं अविनाश मिश्रा की वो खूबियां जिससे वो शो के विनर बन सकते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 15, 2025 16:31
Share :
Avinash Mishra
Avinash Mishra

Avinash Mishra Winning Qualities: बिग बॉस 18 में हाल ही हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही अविनाश मिश्रा की गेम को लेकर मीडिया ने कई सवाल पूछे हो लेकिन इसके बावजूद अविनाश की बेबाकी कह लीजिए या फिर गेम को लेकर उनका आत्मविश्वास, वो शो जीतने की रेस में अब भी बने हुए हैं। शो की ट्रॉफी जीतने के वो बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 खूबियां जो बनाती हैं अविनाश मिश्रा को शो की ट्रॉफी जीतने का हकदार।

अविनाश का एक्टिंग टैलेंट

अविनाश मिश्रा का एक्टिंग टैलेंट किसी से भी कम नहीं है। उन्होंने छोटे पर्दे पर अब कर कई शोज में काम किया है। उनके किरदार में हर तरह की विविधता देखने को मिलती है, चाहे वो रोमांटिक हो, ड्रामा हो, या फिर एक्शन। बिग बॉस के घर में भी उन्होंने अपनी मिमिक्री से हर किसी का दिल जीता है। वो कंटेस्टेंट्स की भी नकल उतारते हुए नजर आए तो शो के होस्ट सलमान खान की मिमिक्री करने से भी पीछे नहीं हटे।

---विज्ञापन---

शो में सबसे ज्यादा योगदान

अविनाश मिश्रा का घर में अब तक सबसे ज्यादा योगदान देखने को मिला है। पहले दिन से उन्होंने गेम में पूरे तरीके से अपना बेस्ट दिया है। वो हर समय में गेम में काफी एक्टिव रहे हैं। अविनाश पहले के सीजन को घोल कर पीकर आए हैं, इसलिए वो हर मुद्दे में कहीं ना कहीं मौजूद रहे। उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी राय दी।

मजबूत पर्सनालिटी और आत्मविश्वास

अविनाश मिश्रा ने शो में अपनी मजबूत पर्सनालिटी को दिखाया है। उन्होंने वक्त-वक्त पर ऐसे-ऐसे फैसले लिए हैं जो बताता है कि उन्होंने अपने गेम को पूरे दिमाग से खेला है। जहां उन्हें दिल लगाने की जरूरत पड़ी है, उन्होंने वो भी किया है।

अविनाश की फैन फॉलोइंग

बिग बॉस के घर में जहां एक तरफ कई लड़कियों ने उनकी बॉडी और पर्सनालिटी की तारीफ की वहीं बाहर भी उनके कई फैंस हैं जो उनके दीवाने हैं। खासकर बात अगर महिलाओं की हो तो।

टास्क में दिया 100 फीसदी

अविनाश ने घर के अंदर होने वाले हर टास्क में अपना 100 फीसदी दिया। चाहे वो टाइम गॉड बनने का टास्क हो या फिर नॉमिनेशन का, उन्होंने हर जगह अपनी सूझ-बूझ को दिखाया है। अविनाश ने अपने गेम में हर तरह का रंग दिखाया है। हर तरह के इमोशन दिखाए हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फिनाले वीक में सबसे बड़ा ‘खेला’, ‘लाडला’ नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 15, 2025 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें