---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ashish Chanchlani और Apoorva Mukhija ने दी गुड न्यूज, कंट्रोवर्सी के बाद हुआ धमाकेदार कमबैक

'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद आशीष चंचलानी ने कमबैक की अनाउंसमेंट कर दी है। वहीं, अपूर्वा मखीजा ने भी यूट्यूब पर बड़ी सक्सेस हासिल कर ली है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 29, 2025 19:27
Ashish Chanchlani Apoorva Mukhija
Ashish Chanchlani Apoorva Mukhija File Photo

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी के बाद कई लोगों की प्रोफेशनल लाइफ और मेंटल हेल्थ खराब हुई है। रणवीर अल्लाहबादिया जहां काफी समय पहले ही यूट्यूब पर वापसी कर चुके हैं, तो आशीष चंचलानी और समय रैना के कमबैक का अभी तक फैंस को इंतजार हो रहा है। समय तो फिलहाल ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रहे। वहीं, अब आशीष चंचलानी ने जरूर फैंस को गुड न्यूज सुना दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को एक खास मैसेज दिया है।

कमबैक के लिए तैयार हैं आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी के नए पोस्ट को देख अब फैंस भी खुशी से नाच पड़ेंगे। यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसका फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अब अपने कमबैक को लेकर जानकारी शेयर की है। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्द ही आशीष का कोई प्रोजेक्ट आने वाला है। हालांकि, इस कंट्रोवर्सी के कारण आशीष चंचलानी का ये प्रोजेक्ट डिले हो गया। अब फाइनली आशीष ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर खास अपडेट दिया है।

---विज्ञापन---
Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

कल होगी आशीष चंचलानी के प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट

कुछ देर पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आशीष चंचलानी ने 3 पोस्ट शेयर किए हैं। पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों…।’ दूसरी पोस्ट में आशीष ने लिखा, ‘कल अक्षय तृतीया का शुभ मौका है… तो..।’ अपनी अगली स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘तितलर और स्टार कास्ट अनाउंस हो जाए?’ यानी अब कल आशीष अपने प्रोजेक्ट की डिटेल्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करेंगे। अब ये प्रोजेक्ट क्या है और इसमें कौन-कौन नजर आने वाला है? इस राज से पर्दा तो कल ही उठेगा। फिलहाल फैंस आशीष के कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं।

Apoorva Mukhija

Apoorva Mukhija

अपूर्वा मखीजा को मिली बड़ी कामयाबी

दूसरी तरफ अपूर्वा मखीजा भी कमबैक के बाद पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। पहले वो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी की वजह से टूट गई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था। अब वो लौट आई हैं। आते ही अपूर्वा मखीजा के हाथ बड़ी कामयाबी भी लगी है। अपूर्व ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया है कि उनके यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। उन्हें मिल रही नफरत के बावजूद एक अच्छा फैंस बेस तैयार कर लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Babil Khan को आई दिवंगत पिता Irrfan Khan की याद, भावुक होकर बोले- ‘जल्द ही मैं वहां आऊंगा…’

Apoorva Mukhija

Apoorva Mukhija

मां के लिए अपूर्वा मखीजा ने शेयर किया स्पेशल नोट

इसी के साथ अपूर्वा ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। अपनी मां के साथ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपूर्वा मखीजा ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो भगवान ने मुझे जो सबसे अच्छी चीज दी है, वो मेरी मां है। मैं कभी नहीं कह सकती कि मेरी किस्मत खराब है, क्योंकि मैंने सच में अपनी मां के साथ लॉटरी जीत ली है। वो दिन में 7-8 बार यूट्यूब देखती हैं, सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं कब एक मिलियन हिट करती हूं। मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे एक मिलियन होने वाले हैं, लेकिन जब भी मैं एक माइलस्टोन हिट करती हूं, वो हमेशा, हमेशा नोटिस करती हैं और मुझे सबसे पहले वो बधाई देती हैं। मेरी मां सच में इतनी जोर से ताली बजाती थी, मैंने ध्यान ही नहीं दिया कि किसने नहीं बजाई।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 29, 2025 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें