---विज्ञापन---

Aryan Khan: आसमान छूती कीमत होने के बाद भी 24 घंटे में ही बिक गए आर्यन खान के क्लोथिंग ब्रांड के सारे कपड़े !

Aryan Khan: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपना क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया है। इस क्लोथिंग ब्रांड की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल आर्यन खान का यह क्लोथिंग ब्रांड काफी मायनों में खास है। पहली बार लॉन्च किया क्लोथिंग ब्रांड […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 2, 2023 18:33
Share :

Aryan Khan: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपना क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया है। इस क्लोथिंग ब्रांड की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल आर्यन खान का यह क्लोथिंग ब्रांड काफी मायनों में खास है।

पहली बार लॉन्च किया क्लोथिंग ब्रांड (Aryan Khan)

पहली बात तो ये कि यह आर्यन खान का पहला क्लोथिंग ब्रांड है। दूसरी बात ये कि इसके एड में खुद किंग खान शाहरुख नजर आए हैं। तीसरी बात ये कि शाहरुख खान के साथ आर्यन खान भी इस एड में नजर आए और यह पहली बार है जब आर्यन खान स्क्रीन पर एक्टिंग करते नजर आएइसके साथ ही साथ खुद आर्यन खान ने इस एड को डायरेक्ट किया। इस तरह से देखा जाए तो कई मायनों में यह ब्रांड खास है। पिछले काफी दिनों से आर्यन खान इस ब्रांड के चलते चर्चा में हैं। जिस पल से इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स और उनकी प्राइज रेंज सामने आई है उसी पल से लोग आर्यन खान की एक बार फिर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल उनके क्लोथिंग ब्रांड के रेट जानकर लोग हैरान रह गए हैं।

---विज्ञापन---

कीमत देख दंग रह गए लोग

दरअसल आर्यन ने अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड डियावोल एक्स (D’YAVOL X) को शुरू किया। 30 अप्रैल को उन्होंने अपने कलेक्शन को ऑनलाइन लॉन्च किया ताकि फैंस ब्रांड के कुछ लिमिटेड एडिशन वाले कपड़े पा सकें। कुछ प्रोडक्ट की बात करें तो डियावोल एक्स की एक जैकेट की कीमत 2 लाख तो वहीं, एक टी शर्ट की कीमत 24000 थी। इतने मंहगे कपड़ों के बावजूद आर्यन का पूरा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया। 30 अप्रैल को ब्रांड की लॉन्चिंग के बाद आर्यन खान ने 1 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके ब्रांड का सारा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया।

शाहरुख खान ने जताई खुशी

अब लोग इस बात से हैरान नजर आ रहे हैं कि इतने हाई प्राइज के प्रोडक्ट होने के बावजदू उनका एक दिन के अंदर ही कलेक्शन खत्म हो गया। वहीं दूसरी ओर बेटे आर्यन खान के पहले बिजनेस की सफलता पर शाह रुख खान ने भी खुशी जताई। उन्होंने आर्यन के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया। पोस्ट में लिखा, “इस सफर के लिए शुक्रिया। हमारा सारा समान बिक गया। अगले कलेक्शन के लिए बने रहे।”

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 02, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें