---विज्ञापन---

क्यों फिनाले वीक में शो छोड़ना चाहते हैं 2 टॉप कंटेस्टेंट्स? 4 कारण रिवील

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ 2 लोग हैं जो फिनाले से पहले खुद ही शो छोड़ना चाहते हैं। एक ने तो दूसरे कंटेस्टेंट को खुद को नॉमिनेट करने को भी कह दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jul 29, 2024 19:01
Share :
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। शो में हाल ही में मीडिया दिखाई दी थी जिसके बाद एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक-एक कंटेस्टेंट को मीडिया के धारदार सवालों का सामना करना पड़ा। सभी ने जैसे-तैसे सच का सामना किया, लेकिन इस दौरान 2 कंटस्टेंट्स के लिए ये एपिसोड थोड़ा हैवी हो गया और मीडिया ने उनकी इज्जत के चीथड़े उड़ा दिए। ये दो कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि पति-पत्नी यानी अरमान मलिक और कृतिका मलिक हैं। अब ये दोनों शो छोड़कर जाना चाहते हैं। बीते एपिसोड में इन दोनों ने खुद ही ये बात कही है कि अब हमे ये शो नहीं जीतना बल्कि हम घर जाना चाहते हैं। उनका ऐसा कहने के 4 कारण हैं। चलिए जानते हैं वो क्या हैं?

Polygamy

अरमान ने एक साथ दो बीवियां रखी हुई हैं जो कि हमारे देश में गैर-कानूनी है। ऐसे में बहुविवाह को लेकर वो पहले दिन से ही ट्रोल होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मीडिया ने इन दोनों को बुरी तरह से इस मुद्दे पर घेर लिया। कृतिका को जहां डायन जैसा टैग मिल गया। वहीं, अरमान पर भी तीखे सवालों का वार हुआ है। जब उन्होंने कहा कि शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी करना चीटिंग नहीं है क्योंकि उन्होंने दोनों बीवियों को रखा हुआ है तो उन्हें एहसास दिलाया गया कि बीवी कोई चीज नहीं है जो आपने रखी हुई है बल्कि आप उनके साथ रहते हैं।

---विज्ञापन---

थप्पड़ कांड

अरमान ने शो में विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ा था और मीडिया ने इसका खुलकर विरोध किया है। सभी ने जब विशाल का सपोर्ट किया और अरमान को गलत ठहराया गया तो अरमान को इस मामले में माफी भी मांगनी पड़ी। शो में अरमान ने इस मामले पर दो बार माफी मांगी है।

डबल स्टैंडर्ड

मीडिया ने अरमान मलिक के डबल स्टैंडर्ड्स भी रिवील कर दिए हैं कि कैसे वो विशाल को ‘भाभी अच्छी लगती है’ कहने पर थप्पड़ मार सकते हैं और उन्हें गलत ठहरा सकते हैं। इतना ही नहीं उसके करैक्टर पर भी ऊंगली उठा सकते हैं, जबकि खुद पायल से शादी करने के बाद भी उन्होंने उसकी बेस्ट फ्रेंड से चक्कर चलाया और उससे शादी तक कर ली और ये उनकी नजर में ठीक है। ऐसे में अरमान का अपनी असलियत से भी सामना हो गया। दूसरी तरफ विशाल का कमेंट कृतिका को बुरा लगा, लेकिन बेस्ट फ्रेंड के पति के साथ मिलकर दोस्त को धोखा देने से पहले कृतिका ने एक बार भी नहीं सोचा तो यहां उनके भी डबल स्टैंडर्ड सामने आ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के फिनाले से पहले रिवील हुए टॉप 3 के नाम, किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी?

बॉडी शेमिंग

बिग बॉस के घर में जहां बीवी की बात होने पर अरमान भड़क जाते हैं वहीं, दूसरी लड़कियों के बारे में बात करने में और उनका दिल दुखाने में उन्हें कोई परहेज नहीं है। हल ही में अरमान ने सना सुल्तान को बॉडी शेम किया था। उनकी हाइट को लेकर अरमान ने ऐसी-ऐसी टिप्पणियां की थीं कि सना शो में ही रोने पर मजबूर हो गई थीं। बावजूद इसके उन्होंने माफी मांगने की जगह उन्हें बातें सुनाई और खूब झगड़ा भी किया। ऐसे में अब मीडिया ने उन्हें इस बात को लेकर लताड़ लगाई है। एक ही दिन में इतना कुछ होने के बाद अब अरमान और कृतिका बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jul 29, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें