Arjun Bijlani Accident: टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर गोवा में परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गए थे, जहां उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। अपने साथ हुए हादसे की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनके पैरों पर गंभीर चोट दिखाई दे रही है। बता दें कि ‘नागिन’ फेम एक्टर अपनी पत्नी नेहा और बेटे अयान के साथ गोवा में थे। इस दौरान उन्हें हादसे का शिकार होना पड़ा है। हालांकि एक्सीडेंट के बाद भी अर्जुन ने अपने काम को जारी रखा और लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड की शूटिंग को कंपलीट किया। उधर, सोशल मीडिया पर जैसे ही अर्जुन बिजलानी के फैंस को उनके एक्सीडेंट की खबर मिली तो वो परेशान हो उठे। फैंस एक्टर की जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
अर्जुन ने दिखाए चोट के निशान
अर्जुन बिजलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनके पैरों में लगे चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। उन्हें चोटिल देखकर फैंस भी घबरा गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। बता दें कि तस्वीर में एक्टर के पैरों पर खरोंच के निशान हैं, जबकि पूरे हिस्से में खून जमा हुआ है। यह देखकर लग रहा है कि एक्टर को चोट गिरने की वजह से आई है। हालांकि अर्जुन बिजलानी का एक्सीडेंट कैसे हुआ इससे संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
यह भी पढ़ें: बेटे के बहाने Natasa ने Hardik Pandya को किया टारगेट, सर्बिया से शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
चोट के बीच सेट पर पहुंचे एक्टर
उधर, पैरों में चोट लगने के बावजूद अर्जुन बिजलानी ने अपने काम से समझौता नहीं किया। वो गोवा से मुंबई लौटे और यहां आकर उन्होंने टीवी शो लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड की शूटिंग को पूरा किया। सेट से अर्जुन ने कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें वो हॉरर लुक में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शो की थीम हॉरर थी जिसमें अर्जुन बिजलानी बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। वीडियो में एक्टर ने बताया कि उन्हें पैर में चोट आई है लेकिन वो अच्छे मूड में थे और उन्होंने अपना वर्क कमिटमेंट पूरा किया।
अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया वीडियो #arjunbijlani #LaughterChefs pic.twitter.com/H3kq3Bu33E
— NBT Entertainment (@NBTEnt) July 31, 2024
Even though he was injured it didn’t defeat him, he still fulfilled his responsibilities 🤧😭 His sweet smile never disappeared and he looked very charming in this outfit at the #LaughterChefs shooting location today 💯👌❤ Take care Jaan @Thearjunbijlani #ArjunBijlani #Arjuners pic.twitter.com/3QL7O3xXZJ
— Arjunbijlanimyjaanu 🇮🇩🇮🇳 (@Arjunmyjaanu) July 30, 2024
श्रद्धा कपूर पहुंचेगी प्रमोशन करने
बता दें कि इस बार टीवी शो लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड में हॉरर थीम के बीच श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगी। इसलिए निया शर्मा भी नीली लिपस्टिक लगाकर अली गोनी के साथ शो में पहुंची हैं। इसके अलावा डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य भी शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगे।