---विज्ञापन---

Anushka Sharma Birthday: शॉपिंग करते हुए मिल गया था Modeling का ऑफर, ऐसे की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनका नाम बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। उत्तर प्रदेश के आयोध्या में 1 मई 1988 को अनुष्का का जन्म हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको […]

Edited By : Hema Sharma | Updated: May 1, 2023 08:04
Share :
Anushka Sharma Birthday, Actress Anushka Sharma, Bollywood, Virat Kohli

Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनका नाम बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। उत्तर प्रदेश के आयोध्या में 1 मई 1988 को अनुष्का का जन्म हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको अनुष्का शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

शॉपिंग करते हुए मिला था मॉडलिंग का ऑफर Anushka Sharma Birthday

बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए लोगों के कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा उन लकी लोगों में से एक हैं जिन्हें जिन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है। दरअसल, हुआं यूं था कि, साल 2007 में अनुष्का शर्मा बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही थीं। उस दौरान डेनिम शॉप पर उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जिनका नाम वेंडेल रॉड्रिक्स है और वह फैशन की दुनिया के जाने माने डिजाइनर हैं।

---विज्ञापन---

वेंडेल ने जब अनुष्का को देखा तो उन्हें मॉडलिंग इंडस्ट्री में आने का ऑफर दिया अनुष्का ने भी हां कर दी। फिर क्या था, इसके बाद उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया। आपको पता हो कि अनुष्का ने मॉडलिंग की शुरुआत लैक्मे फैशन वीक में एक मॉडल के रुप में की। इसके बाद वह वेंडेल रॉड्रिक्स के लेस वैंम्स शो का हिस्सा बनी और फिर बॉलीवुड का रूख कर लिया।

इस फिल्म से क्या था अनुष्का ने डेब्यू

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए यशराज फिल्म्स के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हुई । इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्में साइन की। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान थे। फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। इन फिल्मों में सफलता पाने के बाद से अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं।

---विज्ञापन---

अनुष्का शर्मा पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है और अब दोनों प्यारी सी बेटी वामिका के पेरेंट्स हैं। अनुष्का अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हैं। अक्सर उन्हें बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। जब भी वो कोई ट्रिप प्लान करती हैं तो वामिका उनके और विराट के साथ खूब इंजॉय करती हैं।

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 01, 2023 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें