Metro In Dino, Maa And Kannappa OTT: जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं। काजोल की मां और साउथ की माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा अभी भी सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांसें गिन रही हैं। वहीं अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। तीनों ही फिल्मों की ओटीटी रिलीज पर ताजा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि आप मेट्रो इन दिनों, मां और कन्नप्पा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख सकेंगे।
मेट्रो इन दिनों की ओटीटी रिलीज पर अपडेट
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों की रिलीज को चार दिन हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग को ऑफिशियल कंफर्म कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेट्रो इन दिनों रिलीज के करीब 50 दिन बाद यानी अगस्त के आखिरी या सितंबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: OTT पर पूरा हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज
मां की ओटीटी स्ट्रीमिंग पर अपडेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां पिछले महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये हॉरर फिल्म है, जिसे अजय देवगन की फिल्म शैतान के बाद बनाया गया है। काजोल की फिल्म मां की ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट आ गया है। डिजिट.इन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर अगस्त के आखिरी में स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।
कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज पर अपडेट
साउथ की माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा ने भी पिछले महीने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। उनके अलावा मोहन बाबू, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल हैं। प्रभास का कैमियो है। फिल्म की कहानी महादेव के बड़े भक्त रहे कन्नप्पा पर बेस्ड है। फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग पर अपडेट देते हुए विष्णु मांचू ने खुद बताया था कि कन्नप्पा 10 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ये कंफर्म नहीं हुआ है।