---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anupamaa Spoiler Alert 6 June: घूंघट की आड़ में डिंपल की मां हुई शादी में शामिल, बा ने ऐसे किया भांडाफोड़

Anupamaa Spoiler Alert 6 June: टीवी के फेमस शो अनुपमा के अपकमिंग शो में देखने को मिलेगा कि घर में शादी का माहौल है। समर और डिंपल की शादी के बीच घर में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। अनुपमा, माया, बा और कांता मां की वजह से घर में खूब […]

Author Edited By : Shivani Misra
Updated: Jun 6, 2023 12:01
Anupama Upcoming Twist 6 June, rupali ganguly, gaurav khanna
Anupama Upcoming Twist 6 June

Anupamaa Spoiler Alert 6 June: टीवी के फेमस शो अनुपमा के अपकमिंग शो में देखने को मिलेगा कि घर में शादी का माहौल है। समर और डिंपल की शादी के बीच घर में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। अनुपमा, माया, बा और कांता मां की वजह से घर में खूब तहलका मचने वाला है।

माया की क्लास लगाएगी अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 6 June)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना ( स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि माया अनुपमा की बेज्जती करने की कोशिश करती है लेकिन अनुपमा भी अपने ढंग से उसे ठीक कर देती है। डिंपल और समर की शादी के बीच डिंपल की मां भी एंट्री हो जाती है। इससे घर में एक और ट्विस्ट का जन्म होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘क्लीन-अप’ को मिला लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का खिताब, लूट ली लाइमलाइट

डिंपल की मां की हुई एंट्री

दरअसल डिंपल की मां घूंघट की आड़ में शादी देख रही होती हैं, लेकिन बा उन्हें पकड़ लेती हैं। वह सबके सामने डिंपल की मां को चोर बताती है लेकिन इन सबके बीच डिंपल अपनी मां को पहचान लेती है। वह तुरंत अपनी मां को गले से लगा लेती है और फूट-फूटकर रोती है। इसके बाद देखने को मिलेगा कि डिंपल की मां अनुपमा का धन्यवाद करती हैं और कहती हैं, “मैंने भले ही डिंपल को जन्म दिया है, लेकिन उसकी मां आप हो।” यहां तक कि वह अनुपमा के सामने कामना करती हैं कि डिंपल और समर की जोड़ी आप और अनुज जी जैसी हो।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CtIaywjvh_W/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0a5d4fcb-f271-41a8-9a0f-1308953a2aab

गुरु मां भी हुई शामिल

इस पर बा बीच में बोलने से नहीं कतरातीं और कहती हैं, “आप इतनी तमीज वाली हो, थोड़ा अपनी बेटी को भी सिखाया होता।” शो में देखने को मिलेगा कि शादी में गुरु मां की भी एंट्री होगी, जिससे अनुपमा की खुशी दोगुनी हो जाएगी। अब देखना होगा कि गुरु मां की एंट्री से घर में कोई नया ट्विस्ट आएगा या फिर समर और डिंपल की शादी धूमधाम से

First published on: Jun 06, 2023 12:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.