Anupamaa Spoiler Alert 4 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड के बाद एक बार फिर शो को लेकर फैंस में दिलचस्पी बन गई है। दरअसल एक बार फिर अनुज और अनुपमा के करीब आने की उम्मीद फैंस में जगी है।
जल्द होगी माया की छुट्टी (Anupamaa Spoiler Alert 4 July)
गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा पिछले काफी वक्त से टीआरपी की लिस्ट में डाउन है। ऐसे में मेकर्स आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट लाकर शो को टॉप पर लाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस बीच खबर आई है कि जल्द ही रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ से माया की छुट्टी भी होने वाली है।
माया को होगा गलती का एहसास
अब बात कर लेते हैं अपकमिंग एपिसोड की तो रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा माया को समझाती है कि जिंदगी चार दिन की है और इसे जीना चाहिए, क्योंकि कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं है। अनुपमा की बातें सुनने के बाद माया को अपनी गलती का एहसास होता है। वह सोचती है कि जिस अनुपमा को मैंने इतनी बद्दुआएं दीं, वो आज भी मेरे बारे में सोच रही है। वह मन ही मन सोचती है कि अनुपमा की जिंदगी में आग लगाकर उसने सबसे बड़ा पाप किया है।
अनुपमा ने किया छोटी से वादा
इसके बाद दिखाया जाता है कि छोटी अनु, अनुपमा-माया की बातें सुन लेती है। इसके बाद वह अनुपमा से कहेगी कि माया ने आपको कितना परेशान किया, इसके बाद भी आपने उन्हें माफ कर दिया। छोटी अनुपमा से पूछेगी कि वह अमेरिका से कब वापस आएगी, इसपर अनुपमा जवाब देगी कि पता नहीं। छोटी सवाल करेगी कि क्या हम कभी नहीं मिल पाएंगे? ऐसे में अनुपमा कहेगी कि मेरी छोटी को जब मेरी जरूरत होगी, मैं आ जाऊंगी। इसपर छोटी उससे वादा करने के लिए कहेगी, जिसपर अनुपमा भी वादा कर देगी।
https://www.instagram.com/p/CuQhg4KK-GU/
माया की लगाएगी क्लास
इतना ही नहीं अनुपमा से बात करने के बाद छोटी अनु माया के कमरे में जाएगी और माया की जमकर क्लास लगाएगी। वह माया से कहेगी कि तुम्हारी वजह से मेरे मम्मी-पापा अलग हुए। तुमने मुझे अनाथ आश्रम में छोड़ा था, लेकिन मम्मी मुझे घर लेकर आईं और ढेर सारा प्यार भी दिया। छोटी अनु, माया से कहेगी कि तुम कभी अच्छी मां थी ही नहीं, तुम केवल माया हो। ये सब सुनते हुए माया के मुंह से एक शब्द नहीं निकलेगा और वह पूरी तरह से टूट जाएगी।