Anupamaa Spoiler Alert 17 July: ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि मालती देवी गुस्से में अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाती है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और मालती देवी का आमना-सामना होगा, जिसे पूरा घर देखता रह जाएगा।
कपाड़िया हाउस पहुंची गुरु मां (Anupamaa Spoiler Alert 17 July)
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में गुरु मां कपाड़िया हाउस आएंगी। अनुपमा गुरु मां को देखते ही उनसे माफी मांगने लगेगी फिर गुरु मां सबसे पहले अनुपमा को गले लगाती है। ये चीज देखकर सबको शांति मिलती है, तभी गुरु मां अनुपमा को खुद से दूर करके उसे जोरदार थप्पड़ जड़ती है। अनुपमा को थप्पड़ लगते ही घरवाले भड़क जाते हैं।
गुरु मां ने जड़ा थप्पड़
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा को थप्पड़ मारने के बाद मालती देवी कहती है कि तू मेरी सबसे प्रिय शिष्य थी। तेरे लिए बहुत प्यार था। तेरे धोखा देने के बाद भी वो प्रेम बचा रहा, तभी तुझे गले लगाया और पैर छूने दिए। वो ही प्रेम की आखिरी बूंद थी। अब सब खत्म हो गया है। अब मन में कोई प्यार नहीं बचा। अब मन खाली हो गया। उसका सबूत थप्पड़ है। अब नफरत की शुरुआत हुई है। अब तक पैर प्यार से छूती थी। अब मैं तुझे अपने पैरों में गिराउंगी। गुरु मां की ये बातें सुनने के बाद अनुज बोलेगा कि आपको मेरी पत्नी को थप्पड़ मारे का हक नहीं। जिसके बाद अनुपमा सबको उन दोनों के बीच बोलने से मना कर देती है।
अनुपमा ने दिया करारा जवाब
इसके बाद अनुपमा गुरु मां को अपने तरीके से जवाब देगी। वह कहेगी कि मैं एक शिष्य होने के साथ-साथ एक मां भी हूं। मुझे आपकी दी हुई हर सजा मंजूर है। मैं अपनी बेटी को यहां रोते हुए नहीं छोड़ सकती। मैंने आपके साथ जो किया वो गलत है, लेकिन इस मां ने गलत नहीं किया है। इसके आगे अनुपमा ने कहा कि मैं आगे जाना चाहती थी। आपका हाथ थामकर सब कुछ पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अपनी बेटी को पीछे नहीं छोड़ पाए। लोग मुझे बेवकूफ बोल सकते हैं कि मैं इतना बड़ा मौका छोड़ दिया। यह सब सुन वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं और अनुपमा की हां में हां मिलाते हैं।