Ankita Lokhande Emotional Letter On Late Father: बीते कुछ समय पहले ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का निधन हुआ है। पिता के जाने से एक्ट्रेस बेहद दुखी है। अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद करीब थी और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ पोस्ट करती रहती थी।
वहीं, अब एक्ट्रेस के पिता के निधन को एक महीना हो गया है। अपने पिता की वन मंथ डेथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने Jawan के लिए मांगी दुआ, लिखा- मेरे जवान पठान…
इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पोस्ट
अंकिता लोखंडे ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर शादी के सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आज एक महीना हो गया है…आपकी हर पल याद आती है पा और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं डैडी…जब तक मैं दोबारा न मिलूं, तब तक अपना ख्याल रखना दादा। इस पोस्ट में पिता के लिए एक्ट्रेस को दर्द साफ झलक रहा है।
फैंस भी कर दे रहे रिएक्शन
वहीं, अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि पिता को खोना बहुत दर्दनाक होता है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं दर्द जानता हूं…मैंने कोविड के दौरान अपने पिता को खो दिया। तीसरे यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत प्यारी सुंदर तस्वीर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर अंकिता के इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे वर्कफ्रंट
इसके साथ ही अगर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में नजर आ सकती है, लेकिन अंकिता ने इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए इन्हें खारिज कर दिया था।