---विज्ञापन---

Anjini Dhawan कौन? जिनकी सलमान की ‘Sikandar’ में हुई एंट्री, वरुण धवन से खास कनेक्शन

Anjini Dhawan In Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर में अंजिनी धवन नजर आने वाली हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद कर दी है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 3, 2025 14:58
Share :
anjini dhawan confirm share screen with salman khan in sikandar know about her
Anjini Dhawan. File Photo

Anjini Dhawan In Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहले से हैं। अब एक और हसीना की एंट्री हो गई है, जिनका नाम अंजिनी धवन है। इस बात की पुष्टि खुद अंजिनी ने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजिनी धवन ने बताया कि ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसलिए वह इस पर बात कर सकती हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ इस वक्त काफी अच्छी चल रही है। फिल्मों के सेट पर रहना उनके लिए खुशी की बात है। आइए जानते हैं उनके बारे में…

कौन हैं अंजिनी धवन?

अंजिनी धवन 24 साल की हैं और उनका जन्म साल 2000 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने पिछले साल सितंबर में फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ग्रेजुएशन कर चुकीं अंजिनी के पिता सिद्धार्थ धवन हैं, जो वरुण धवन के चचेरे भाई हैं। इस तरह से वरुण रिश्ते में अंजिनी के चाचा लगते हैं। आपको बता दें कि अंजिनी के पिता सिद्धार्थ धवन भी सरफरोश-ए-हिंद, सीआईडी और लवस्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

सलमान के साथ शेयर कर रहीं स्क्रीन

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजिनी धवन ने सलमान खान के साथ काम करने के दौरान अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके लिए सब कुछ सपने जैसा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं आभारी हूं और बहुत आभारी हूं। जब भी मैं सेट पर होती थी तो खुद को चुटकी काटती थी और खुद से पूछती थी कि कहीं मैं सपना तो नहीं देख रही हूं।’

यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan के फैंस से डरे Ashneer Grover? ट्रोलिंग के बीच किया ये काम

सलमान की बहुत बड़ी फैन

अंजिनी धवन ने आगे कहा, ‘मैं बचपन से सलमान खान की बहुत बड़ी फैन रही हूं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। खासतौर पर उनकी और डेविड सर की, मुझसे शादी करोगे से पार्टनर तक.. जब मेरा मूड खराब होता है तो मैं पार्टनर देखने लगती हूं। मेरा मूड ठीक हो जाता है। उनके साथ काम करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 03, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें