Ananya Panday Trolled: अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने एक्टिंग करियर से कम और लव अफेयर की वजह से ज्यादा लाइमलाइट बटोरती हैं। वैसे भी जब अनन्या की एक्टिंग की बात आती है तो लोगों की हंसी छूट जाती है। ऐसे में एक बार फिर लोग एक्ट्रेस की एक्टिंग स्किल्स का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के कारण अनन्या पांडे एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद सभी लोग अनन्या की खिल्ली उड़ाने लगे।
अनन्या के हाथों में दिखा भयानक सांप
वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की क्यूट या फिर हॉट तस्वीरें वायरल होती हैं। ज्यादा से ज्यादा उनकी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार वो सांपों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख अब हर कोई हैरान है। बता दें, कुछ देर पहले अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस एक क्यूट पप्पी के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में एक बड़ा सांप दिखाई दें रहा है।
एक्ट्रेस ने सांप को बताया फेवरेट
इसे पकड़े हुए उनके चेहरे पर जो स्माइल नजर आ रही है उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इन खास पोस्ट के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, ‘स्वर्ग की मेरी परिभाषा- पप्पी और सांप.. मेरे दो फेवरेट जानवर।’ अब सभी लोग अनन्या की इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। कोई उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहा है तो कोई उनका मजाक बना रहा है। अब एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘सांप भी फेवरेट हैं मैडम के बाबा रे।’ एक बोला, ‘दूसरी तस्वीर में अनन्या की गहराइयां की को स्टार दीपिका है।’ एक ने कहा, ‘बहादुर लड़की।’ तो एक ने मजे लेते हुए कहा, ‘तस्वीरें आदित्य रॉय कपूर द्वारा खींची गई हैं।’
यूजर्स ने जमकर बनाया मजाक
एक सोशल मीडिया यूजर ने अनन्या की जमकर खिल्ली उड़ाई और लिखा, ‘माना दीदी में एक्टिंग वाला टैलेंट नहीं है लेकिन हिम्मत बहुत है।’ तो किसी ने उनके सांप के साथ देख डेंजर बताया। कोई बोला, ‘ई सब क्या देखना पड़ रहा है। हे भगवान उठाले मुझे नहीं अनन्या पांडे को उठाके मेरे पास भेज दे।’ एक कमेंट आया, ‘अंदर से बहुत डर लग रहा है, सिर्फ पोज के लिए स्माइल कर रही है।’ एक ट्रोलर ने कहा, ‘तुम्हारे वजन से ज्यादा सांप का लग रहा है।’ तो किसी को इस तस्वीर ने फैमिली रीयूनियन तो किसी को एलवीश यादव की याद दिला दी।