---विज्ञापन---

Zanjeer on OTT: अमिताभ बच्चन की फिल्म के 50 साल पूरे, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जंजीर’

Zanjeer on OTT: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है। इस सभी फिल्मों में से एक हैं साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’, जो आज भी अपना अलग ही जलवा रखती है। वहीं अब इस फिल्म के 50 साल पूरे हो चुके हैं। इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 11, 2023 11:26
Share :
Zanjeer on OTT
Zanjeer on OTT

Zanjeer on OTT: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है। इस सभी फिल्मों में से एक हैं साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’, जो आज भी अपना अलग ही जलवा रखती है। वहीं अब इस फिल्म के 50 साल पूरे हो चुके हैं।

इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब भी मिला था। इस खास मौके पर अब फैंस के लिए इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘जंजीर (Zanjeer)’ को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस ओटीटी पर मौजूद है फिल्म

अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज एक्टर हैं। अमिताभ की फिल्म ‘जंजीर (Zanjeer)’ के 50 साल पूरे होने पर ये फिल्म अब ओटीटी पर भी देखी जा सकती है। इस फिल्म को फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

रातों रात सुपरस्टार बन गए थे अमिताभ बच्चन

बता दें कि इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन रातों रात सुपरस्टार बन गए थे। फिल्म जंजीर में अमिताभ की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। बताते चलें कि फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन ने गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जो दर्शको को खूब पसंद आया था।

---विज्ञापन---

फिल्म की स्टार कास्ट

वहीं, अगर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर ‘जंजीर (Zanjeer)’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ के अलावा जया बच्चन (Jaya Bachchan), प्राण (Pran), ओम प्रकाश, बिन्दु और अजीत (Ajit) जैसे सितारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था।

आज भी दर्शकों में फिल्म को लेकर है वैसा ही क्रेज

वहीं, इस फिल्म को प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) ने डायरेक्ट किया था। बताते चलें कि भले ही फिल्म जंजीर को 50 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी फैंस में इसका वैसा ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं, अब दर्शकों के पास इस फिल्म को घर बैठे देखने का भी ऑप्शन हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 11, 2023 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें