---विज्ञापन---

‘बुरा वक्त चल रहा है, कुछ पैसे दे दो…’, Dhirubhai Ambani की इस बात को याद कर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan; वायरल हुआ VIDEO

Amitabh Bachchan On Dhirubhai Ambani: हाल में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर धीरूभाई अंबानी को याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 6, 2023 16:16
Share :
Amitabh Bachchan On Dhirubhai Ambani
Amitabh Bachchan On Dhirubhai Ambani (Photo Credit - Social Media)

Amitabh Bachchan On Dhirubhai Ambani: बॉलीवुड सुपरस्टार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इंडस्ट्री पर राज करते हुए 50 साल से ज्यादा समय हो चुका है। अपने इस लंबे करियर में सुपरस्टार ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इसके अलावा एक्टर अपने फेमस टीवी क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन एक्टर के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए एक्टर को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।

एक समय ऐसा भी था, जब एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं और उनको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा था। एक्टर अक्सर खास अवसरों पर उन दिनों को याद करते हैं। हाल में एक्टर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने संघर्ष के दिनों के साथ-साथ धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) को भी याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर बताते हैं कि कैसे परेशानियों के दिनों में धीरूभाई अंबानी ने उनका साथ दिया था।

---विज्ञापन---

वीडियो में Dhirubhai को याद कर इमोशनल हुए Big B

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो साल 2017 का है जब बिग बी रिलायंस फाउंडेशन के चार दशक पूरे होने पर आयोजित किए गए जश्न में शामिल हुए थे। इसी दौर एक्टर धीरूभाई अंबानी को याद कर इमोशनल हुए और उन्होंने बताया, ‘मेरे जीवन में एक ऐसा दौर आया जब मैं दिवालिया हो गया था। जिस कंपनी को मैंने बनाया था उसमें घाटा हो गया, मुझ पर कर्ज हो गया, मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था। मेरी कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए थे और सरकार ने मेरे घर पर छापा मार दिया था। इस दौरान ही धीरूभाई ने मेरी और मदद का हाथ बढ़ाया था’।

यह भी पढ़ें: एक, दो या तीन नहीं…. 13 स्टार्स रिजेक्ट कर चुके थे Amitabh Bachchan की यह फिल्म, फ्लॉप होकर भी रही थी सुपरहिट

‘इसका वक्त बुरा चल रहा है, इसे कुछ पैसे दे दो’

इवेंट के दौरान अमिताभ ने धीरूभाई को याद कर बताया था, ‘जब धीरूभाई को उनकी स्थिति के बारे में पता चला और उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) से कहा इसका बुरा वक्त चल रहा है। इसे कुछ पैसे दे दो’। एक्टर ने बताया, ‘जब अनिल उनके पास आए और उन्हें ये बताया तो मैं भावुक हो गया था’। वहीं, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ में नजर आने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 06, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें