---विज्ञापन---

कई महिलाओं संग संबंध, पत्नी को दिया धोखा, गलतियों को याद कर फूट फूटकर रोए ‘मिहिर विरानी’

Amit Tandon Cheat Wife: टीवी पर हिट रहे एक्टर ने पहले आतंकी हमले में अपनी वाइफ को खोया, फिर जिससे शादी की उसे चीट किया। हालांकि उन्हें अपनी गलती का पछतावा भी हुआ और उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी से इस बात की माफी भी मांगी। हम बात कर रहे हैं अमित की...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 9, 2024 11:02
Share :
Amit Tandon

Amit Tandon Cheat Wife : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ के ‘मिहिर विरानी’ तो आपको याद ही होंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं हैंडसम मुंडे अमित टंडन (Amit Tandon) की जिस पर हजारों लड़कियां मरती हैं। लेकिन अमित भी कुछ कम दिल फेंक इंसान नहीं थे,ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था। बॉलीवुड एक्टर अमित अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया और बात तलाक तक पहुंच गई थी। आइए जानते हैं क्या खा पूरा मामला…

पहली गर्लफ्रेंड की मौत के बाद हो गया था बुरा हाल

अमित टंडन ने बताया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड की अमेरिका में हुए 9/11 टेररिस्ट अटैक में मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया था। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था और 1 महीने में ही 20 किलो वजन कम हो गया था। इसके बाद वो इंडिया आ गए एक्टिंग की दुनिया में काम करने लगे। उन्होंने बताया कि जब इंडस्ट्री में काम नहीं मिला तो उन्होंने सिंगिंग में नाम कमाने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 के Weekend Ka Vaar में इस मजबूत कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ? N 24 के पोल में हुआ खुलासा

पत्नी को दिया धोखा  (Amit Tandon Cheat Wife)

अमित ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बताया कि हालांकि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं लेकिन उन्होंने शादी रूबी से की। दोनों के बीच सही चल रहा था, कि तभी अमित की लाइफ में कोई और आ गया। उन्होंने किसी और के चक्कर में अपनी पत्नी को धोखा दिया। इस बात का पता रूबी को चला तो वो बुरी तरह से टूट गईं।

---विज्ञापन---

तलाक तक पहुंची बात

अमित ने बताया कि बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि तलाक होने की नौबत आ गई। कोर्ट में डाइवोर्स केस फाइल हो गया, इस बात से कहीं न कहीं रूबी बहुत दुखी हो गई थी। कोर्ट से 6 महीने का समय मिला था जिसमें हम दोनों को एहसास हुआ कि हमें अलग नहीं होना चाहिए। इन बातों को याद कर और बीवी को दिए अपने धोखे को याद कर अमित फूट फूटकर रोए। उन्होंने ऑनस्क्रीन कहा कि वो अपनी गलती के लिए रूबी से माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने दोबारा साथ होने के बाद ये फैसला किया कि अब उनकी लाइफ में वो ही लोग रहेंगे जो हैप्पीनेस दें।

यह भी पढ़ें: 9/11 आतंकवादी हमले में गर्लफ्रेंड की दर्दनाक मौत, प्रेमिका का सपना पूरा करने के लिए अमित बने हीरो

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 09, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें