Aman Verma Reaction on Divorce Rumor: ‘बागवान’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर अमन यतन वर्मा इस वक्त अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस वंदना लालवानी से अलग होने जा रहा है। कथित तौर पर दोनों की शादी में परेशानी चल रही है जिसके बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है। इन खबरों की पुष्टि के लिए जब 53 वर्षीय अमन ने संपर्क किया गया तो उन्होंने तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमन वर्मा ने दिया रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वंदना लालवानी के साथ तलाक की खबरों पर जब अमन वर्मा से संपर्क किया गया तो एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए कहा, ‘नो कमेंट्स…अभी मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।’ इसके अलावा एक्टर ने कोई भी रिएक्शन देने से साफ मना कर दिया। दूसरी तरफ एक्ट्रेस वंदना लालवानी की ओर से भी तलाक पर खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: पाप धोने गए हैं क्या..?’ Udit Narayan पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ तो नेटिजन्स ने किया ट्रोल
टीवी शो के सेट पर हुई थी मुलाकात
बता दें कि वंदना लालवानी ने अमन वर्मा के साथ तलाक की खबरों पर भले ही कुछ नहीं बोला हो लेकिन गुरुवार सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘सत्य की जीत होगी।’ इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने शायद अमन वर्मा के साथ अलगाव की ओर इशारा दिया है।
9 साल का रिश्ता टूटने की खबर
बता दें कि अमन वर्मा और वंदना लालवानी दोनों ही टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में शो ‘हम ने ली शपथ’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दो साल बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। अब शादी के 9 साल बाद दोनों के अलगाव की खबरें आ रही हैं।
अमन वर्मा के करियर की बात करें तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘शांति’ और ‘खुलजा सिम सिम’ जैसे कई पॉपुलर शो में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह फिल्म ‘संघर्ष’ और ‘बागबान’ का हिस्सा भी रह चुके हैं।