Allu Arjun Instagram: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ फहाद फासिल (Fahadh Faasil) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग सेट भी एक्टर की फोटो-वीडियो सामने आती रहती हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन भारतीय सिनेमा के वो पहले सुपरस्टार बन चुके हैं, जिनके साथ खुद इंस्टाग्राम (Instagram) ने कोलेब क्या है। हाल में खुद इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक्टर की वीडियो शेयर की है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंस्टाग्राम की ऑफिशियल टीम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पहुंची है। जहां एक्टर उनका वेलकम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में अल्लू के फैंस भी नजर आ रहे हैं, जो इंस्टाग्राम और एक्टर के कोलेब किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pathaan के बाद शाहरुख खान की Jawan ने रिलीज से पहले रचा इतिहास! मुंबई में 51 साल बाद होने जा रहा कुछ ऐसा
Instagram ने किया Allu Arjun को फीचर
साथ ही वीडियो में एक्टर बताते नजर आ रहे हैं कि उनकी सुबह कैसी होती है? वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने फैंस और इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ बात करते हुए एक्टर बताते हैं कि वो नेचर पर बेहद विश्वास करते हैं। इसके बाद एक्टप अपनी कॉफी पीते हैं और साथ फैंस और इंस्टाग्राम को अपनी जीते हुए अवॉर्ड्स भी दिखाते हैं। इसके बाद एक्टर अपनी अपकिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की शूटिंग पर निकल जाते हैं।
Instagram वीडियो में दिखी Pushpa 2 की शूटिंग
इसी दौरान जब अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग सेट पर पहुंचे हैं तो वहां के कुछ विजुअल्स भी सामने आते हैं, जो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। बता दें कि एक्टर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। इस फिल्म के दो गाने ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) और ‘ऊ अंटावा’ (UU Antava Mava) काफी फेमस हुए थे।