Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शादी और मां बनने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये पहला बर्थडे है, इसलिए ये और भी खास है।
आलिया को इस खास मौके पर परिवार के साथ अपनी बेटी का भी साथ मिलेगा। इस खास मौके पर सभी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।
नीतू कपूर ने बहू आलिया को दी जन्मदिन की बधाई
फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकारों में से एक एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनके जन्मदिन पर तमाम दिग्गज कलाकारों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने बधाई दी है। इस बीच एक्ट्रेस की सास नीतू कपूर ने भी बहू आलिया को जन्मदिन की बधाई दी हैं। नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। स्टोरी शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे बहू रानी, सिर्फ प्यार और ज्यादा प्यार।
और पढ़िए-ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने बनाई Honey Singh की जिंदगी पर डॉक्युमेंट्री, टीजर रिलीज
Riddhima Kapoor Sahni
आलिया की ननद रिद्धिमा ने भी विश किया बर्थडे
इसके साथ ही इस खास मौके पर एक्ट्रेस की ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दी है। रिद्धिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलू (आलिया भट्ट)। साथ ही एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने भी आलिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा किया और कैप्शन में लिखा है कि-थ्रू थिक और थिकर(इन्फिनिटी इमोजी) हैप्पी बर्थडे।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ भी नजर आने वाली हैं। आलिया, फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ भी पर्दे पर नजर आएंगी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
बता दें कि बीते साल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मुंबई स्थित अपने घर वास्तु में शादी की थी। साथ ही दोनों की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट रखी गई थी। हालांकि आलिया और रणबीर ने रिसेप्शन में बॉलीवुड से अपने लगभग सभी दोस्तों को बुलाया था।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें