Alia Bhatt Special Saree: आज 22 जनवरी को देश का 500 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन (Ram Mandir Innauguration) हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न में आज पूरा देश उत्सव के माहौल में डूबा हुआ है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को भी इंवाइट किया गया था, जिन्होंने सुबह-सुबह अयोध्या की पावन धरती पर कदम रखा।
इस मौके पर स्टार जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया। दोनों ने एथनिक आउटफिट पहने हुए थे, लेकिन आलिया की साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस की साड़ी में ऐसा क्या खास था? आइए आपको बताते हैं…
राम मंदिर उद्घाटन में आलिया ने पहनी रामायण को दर्शाती हुई साड़ी
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर अपने स्टाइलिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। किस अवसर पर कैसे कपड़े पहनने हैं एक्ट्रेस यह बहुत अच्छी तरह से जानती हैं। आज अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आलिया ने एक स्पेशल साड़ी पहनी हुई है। आलिया भट्ट की ये साड़ी रामायण की एक कहानी को दर्शाती है, जहां हनुमान जी माता सीता से मिलने के लिए अशोक वाटिका पहुंचे थे। उनके नीले रंग की साड़ी के बॉर्डर पर रामायण कथा के चित्र देखे जा सकते हैं। यह स्पेशल साड़ी रामायण की एक कहानी की झलकियों को दर्शाती हैं।
Alia Bhatt is wearing a saree that has the entire Ramayan depicted on it through motifs.#AliaBhatt #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/9lVMIJRLem
---विज्ञापन---— ritika ❤️🔥 | L&W ERA (@ritikatweetssx) January 22, 2024
एक्ट्रेस ने ऐसे किया अपने लुक को पूरा
आलिया ने अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप किया हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ अयोध्या की ठंड से बचने लिए एक शॉल भी पहना हुआ है।
आलिया की स्पेशल साड़ी पर फैंस के रिएक्शन
आलिया भट्ट का इस खास मौके के लिए ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस एक्ट्रेस की इस खास साड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनके लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने आलिया की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आलिया ने ऐसी साड़ी पहनी है, जिसमें पूरी रामायण छपी हुई है। यह बहुत सुंदर है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “साड़ी में हनुमान जी, राम सेतु, और भगवान राम को देखा जा सकता है।”
इस समारोह में ये स्टार्स भी हुए शामिल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में माधुरी दीक्षित उनके पति श्रीराम नेने , एक्ट्रेस कैटरीना कैफ , विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना , आकाश अंबानी , श्लोका अंबानी नजर आए। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शिरकत की। इसके अलावा और भी कई बॉलीवुड हस्तियों को इस समारोह में देखा गया।