Alia Bhatt-Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अपने पोस्ट के जरिए दोनों ही एक्ट्रेस फैंस को अपड़ेट करती रहती है।
वहीं, अब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में दोनों ही एक्ट्रेस नजर आ रही है और दोनों ही बेहद खूबसूरत भी लग रही है, लेकिन इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है वो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
यह भी पढ़ें- Sunny Deol ही नहीं 2023 में इन एक्टर्स ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ‘गदर’, एक की फिल्म तो बन गई 500 करोड़ी!
आलिया भट्ट-करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर की ये डिमांड
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक कुछ फोटोज शेयर की है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि क्या यह और बेहतर हो सकता है? क्या कोई हमें साथ में किसी फिल्म में कास्ट कर सकता है? हालांकि हम अपना ज्यादातर समय सेट पर विचार-विमर्श करने में बिता सकते हैं।
करण जौहर ने किया ये कमेंट
वहीं, अब इस पोस्ट पर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी कमेंट किया है। करण ने लिखा कि इस कास्ट के साथ हमें फिल्म बनानी होगी। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
एक फैन ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आलिया+करीना= ब्लॉकबस्टर फिल्म। वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया बेबो और रानी एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी तो फॉयर। इस तरह के कमेंट्स फैंस इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
आलिया भट्ट की फिल्में
इसके साथ ही अगर आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई। वहीं, अगर करीना कपूर की बात करें तो दो बच्चों की मां बनने के बावजूद करीना कपूर बेहद फिट है और उनकी फिल्में भी फैंस को बेहद पसंद आती है। एक्ट्रेस की बीते साल फिल्म आई थी लाल सिंह चढ्ढा जिसे लोगों ने पसंद किया। वहीं, अब एक्ट्रेस फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है।