Alia Bhatt Trolled: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लगाता सुर्खियों में बने हुए हैं। शो जितने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एल्विश यादव के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस के लगातार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल में एक इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन रखा था, जिसके दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि ‘एल्विश के लिए कुछ हो जाए’।
इसके बाद एक्ट्रेस ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा ‘सिस्टम’। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की। एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पहले एल्विश के बारे में सब कुछ जान तो लो। इसके अलावा उनको कई तरह से कमेंट्स किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भूतिया घर में रहा करती थीं Hema Malini, रोज रात ड्रीम गर्ल के साथ कोई करता था ऐसी हरकत
ट्रोलर्स ने Alia Bhatt को किया ट्रोल
आलिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। उनमें से एक यूजस का कहना है कि ‘एल्विश एक मिसोजिनिस्ट है, जो महिलाओं को परेशान करने और जर्नलिस्ट को धमकाता है’। एक यूजर का कहना है कि ‘आलिया भट्ट एक जानी-मानी हस्ती है। उनके पास एजेंसी है। फिर चाहे वो किसी का सपोर्ट करे या न करे ये दोनों ही चीजें ठीक नहीं है’।
हॉलीवुड फिल्म में नजर आई थी Alia Bhatt
आलिया भट्ट को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart of Stone) में देखा गया था। ये फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज की गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आ चुकी हैं।