Alia Bhatt On Anti Drugs: आलिया भट्ट एक बार फिर हुईं ट्रोल का शिकार। ड्रग्स के खिलाफ कदम उठाना पड़ गया भारी। आजादी के सेलिब्रेशन के दौरान एनसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलिया भट्ट का वीडियो शेयर किया और साथ में बताया कि आलिया ने ड्रग्स के खिलाफ एजेंसी से हाथ मिलाया है, और नशा मुक्त भारत का चेहरा बन गई है। इस वीडियो में आलिया भट्ट ने कहा ”जिंदगी को हां कहें, और ड्रग्स को ना…” और साथ ड्रग्स के खिलाफ ई प्लेज लेने के आलिया ने गुजारिश भी की, लेकिन ये गुजारिश ने ऐसा यू-टर्न लिया है, कि एनसीबी को अपना कमेंट बॉक्स ऑफ करना पड़ गया है।
क्यों हुईं ट्रोल?
आलिया के इस वीडियो को देखते ही लोगों ने रणबीर कपूर को लेकर आलिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एनसीबी ने आलिया के ड्रग्स फ्री इंडिया वाले वीडियो के बैकफायर होने के चलते, कमेंट सेक्शन डी-एक्टिवेट किया, तो लोग उस ट्विट को कोट करने लगे। करण जौहर की उन फेमस पार्टी का वीडियो शेयर करने लगे, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल के साथ कई और स्टार्स ने एक मोनोक्रोमिक वीडियो बनाया था और उस वीडियो को ड्रग पार्टी करार देकर सोशल मीडिया पर वक्त बे-वक्त सभी को ट्रोल किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- Yuzvendra Chahal पर क्यों भड़कीं एक्स वाइफ Dhanashree? ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर कसा तंज
आलिया की ‘एंटी ड्रग’ फिल्म
चंडीगढ़ एनसीबी के इस ट्विट से आलिया के लिए अच्छा करने गए, और तोहमत लेकर चले आए वाली सिचुएशन हो गई है। लोग उन्हें रणबीर कपूर का रिफरेंस लेते हुए अपना घर साफ करने की नसीहत दे रहे हैं, मगर वो भूल गए हैं कि आलिया फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का भी हिस्सा थी, जो पंजाब के नौजवानों के बीच ड्र्ग्स कल्चर की पोल खोलती फिल्म थी। अनुराग कश्यप की उस फिल्म को सेंसर बोर्ड से लेकर, पंजाब के पॉलिटिशन्स तक की खिलाफत झेलनी पड़ी थी। खैर,आलिया की ट्रोलिंग ने एनसीबी को भी डिफेंसिव कर दिया है भला ये है कि इतनी ट्रॉलिंग के बाद ये वीडियो और ट्विट डिलीट नहीं किया गया है, बस कमेंट सेक्शन ऑफ करके छोड़ दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ये एंग्री रिएक्शन ये भी बताता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से ये खूब नाराज हैं।
ये भी पढ़ें:- Zakir Khan से पहले MSG न्यूयॉर्क में गढ़े कई इतिहास, जानें क्यों है ये दुनिया का नंबर 1 स्टेडियम?