---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kesari Chapter 2 BO Collection Day 1: पहले ही दिन फिल्म का निकला दम, ओपनिंग में कमाए कितने करोड़?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 18, 2025 22:04
Kesari Chapter 2 BO Collection Day 1
Kesari Chapter 2 BO Collection Day 1

Kesari Chapter 2 BO Collection Day 1: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हालांकि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई।

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड

फिल्म की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है, जिसे अब तक बड़े पर्दे पर विस्तार से नहीं दिखाया गया था। ‘केसरी चैप्टर 2’ इस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है। फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ अदालत में जंग लड़ी थी।

---विज्ञापन---

पहले दिन 6 करोड़ की कमाई

फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ ने लगभग 6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सुबह के शो में थोड़ी कम भीड़ दिखी, लेकिन दोपहर और शाम होते-होते थियेटर्स में ऑक्यूपेंसी बढ़ गई। कुल मिलाकर हिंदी बेल्ट में 17% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी रही।

---विज्ञापन---

क्या ‘स्काई फोर्स’ का रिकॉर्ड टूटेगा?

अब फैंस की नजर इस बात पर है कि क्या ये फिल्म अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन की कमाई को पछाड़ पाएगी। ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। हालांकि ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआत धीमी रही, लेकिन वीकेंड में इसके बढ़ने की पूरी संभावना है।

कलाकारों का अभिनय रहा शानदार

फिल्म में अक्षय कुमार एक दमदार वकील के रूप में नजर आते हैं, जिनका कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है। अनन्या पांडे ने डिल्रीत गिल नाम की युवा वकील की भूमिका निभाई है, जो अपने आदर्शों के लिए लड़ती है। वहीं, आर. माधवन ने ब्रिटिश सरकार के वकील नेविल मैकिनले के किरदार में अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचा।

करण सिंह त्यागी का डेब्यू रहा प्रभावशाली

ये फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। करण ने इतिहास को नए अंदाज में पेश किया है और कोर्टरूम के सीन्स में सस्पेंस बनाए रखा है। धर्मा प्रोडक्शन्स, लियो मीडिया और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का स्क्रिप्ट और बैकग्राउंड स्कोर भी सराहनीय है।

आगे की राह कैसी होगी?

‘केसरी चैप्टर 2’ को जो ओपनिंग मिली है, उससे फिल्म के लिए उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा बना रहता है, तो ये फिल्म आने वाले दिनों में शानदार कलेक्शन कर सकती है। अब देखना होगा कि शनिवार और रविवार को दर्शकों की भीड़ और बढ़ती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap के खिलाफ शिकायत दर्ज, जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 18, 2025 10:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें