Nysa Devgn: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की बेटी अक्सर सुर्खियों में रहती है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजय देवगन और काजोल की बेटी ने अपना सही नाम बताया है।
दरअसल, निशा देवगन उन बॉलीवुड स्टार किड्स में से हैं, जिनका नाम तो हमेशा सबकी जुबान पर रहता है, लेकिन अक्सर लोग इनके नाम को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं और सही नाम नहीं पुकार पाते हैं।
अजय देवगन की बेटी खुद बताया अपने नाम का सही प्रोनाउंसिएशन
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अजय देवगन और काजोल की बेटी को लोग न्यासा कहकर पुकारते नजर आ रहे हैं, लेकिन निशा ने अब खुद मीडिया को अपना सही नाम बताया है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकते हैं, कि जब पैपराजी निशा को न्यासा, न्यासा पुकारती है, तो वो कहती हैं, कि उनका नाम न्यासा नहीं बल्कि निशा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
साथ ही इस वीडियो में निशा की करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि को भी उनके साथ देखा जा सकता है। दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुई और फिर निशा देवगन कार में बैठ जाती है और पैपराजी को अपना सही नाम बताती हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं निशा और ओरहान अवात्रामणि
वहीं, बीते कुछ टाइम से निशा और ओरहान अवात्रामणि को साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में भी दोनों को राजस्थान वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया था। साथ ही ओरहान अवात्रामणि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट राजस्थान वेकेशन की फोटोज को भी शेयर किया था।
निशा देवगन और ओरहान अवात्रामणि को राजस्थान वेकेशन एन्जॉय करते देखा गया
वहीं, इन तस्वीरों में निशा देवगन और ओरहान अवात्रामणि के अलावा अन्य दोस्त भी एंजाय करते नजर आए थे। इन फोटोज को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था और जमकर लाइक और कमेंट्स किए थे। वहीं, अब निशा देवगन का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।