Dadasaheb Phalke Festival 2023: दादा साहब फाल्के अवार्ड्स 2023 के विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं।
इस बार के दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 (Dadasaheb Phalke Festival 2023) की घोषणा हो चुकी है। इस बार खास बात ये है कि कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नकारे जाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है।
ANNOUNCEMENT:#TheKashmirFiles wins the ‘Best Film’ award at #DadaSahebPhalkeAwards2023.
“This award is dedicated to all the victims of terrorism and to all the people of India for your blessings.” pic.twitter.com/MdwikOiL44— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 21, 2023
---विज्ञापन---
‘द कश्मीर फाइल्स’ बेस्ट फिल्म
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित और विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। साथ ही संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में गंगूबाई की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आलिया भट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता है।
रणबीर कपूर को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर की शानदार अदाकारी के लिए उन्हें भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। साथ ही अभिनेता वरुण धवन को भी फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
नीतू कपूर के लिए बहुत खास रहा दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023
इस बार दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और बीते जमाने की अभिनेत्री नीतू कपूर के लिए बहुत खास रहा। इस बार उनके घर में दो-दो अवार्ड आए हैं और नीतू ने इस अवार्ड समारोह के स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। साथ ही एक्टर वरुण धवन ने भी पुरस्कार को लेकर पोस्ट किया है।
अनुपम खेर ने लिखा नोट
इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी एक लंबा नोट लिखकर पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा कि ’’अवार्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद, मैं यह अवार्ड अपने दर्शकों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने पिछले 38 सालों से मुझे प्यार किया है,“ मैं सपने देखना और कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।’’
कई कलाकार हुए शामिल
इसके साथ ही इस समारोह में वरुण धवन, रोनित रॉय, श्रेयस तलपड़े, आर बाल्की, साहिल खान, नतालिया बारुलिच, जयंतीलाल गडा, सचेत, परम्परा, विवेक अग्निहोत्री, ऋषभ शेट्टी और हरिहरन शामिल जैसे कई कलाकार शामिल थे।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें