---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की पुलिसवालियां: वो 10 हसीनाएं जिन्होंने परदे पर पहनी खाकी वर्दी, आपकी पसंदीदा कौन?

Actresses as lady singham: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी है, जिन्होंने फिल्मों में लेडी पुलिस का किरदार निभाया है, जानिए कौन हैं वो।

Author Edited By : Shubrangi Goyal Updated: Feb 15, 2024 19:32
Lady Singham
Lady Singham

Actresses as lady singham: काफी समय से बी-टाउन की अभिनेत्रियां बॉलीवुड के हीरो को हर तरीके से टक्कर दे रही हैं। ये हसीनाएं ऑन-स्क्रीन निभाए गए अपने किरदारों से हर किसी को हैरान और इंप्रेस करती रहती हैं। अभी तक आप सभी ने ज्यादातर हीरो को ही पुलिसवाले का किरदार निभाते देखा होगा लेकिन अब फिल्मों में एक्ट्रेसेस भी लेडी सिंघम के रोल में धमाल मचा रही हैं। कुछ समय पहले फिल्म सिंघम से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिसमें वे लेडी सिंघम बनी नजर आई हैं। बता दें, सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि और भी हसीनाएं हैं जो फिल्मों में लेडी सिंघम बन चुकी हैं।

शिल्पा शेट्टी का एक्शन अवतार

शिल्पा शेट्टी अपने मूव्स, खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा अपने चाहने वालों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। शिल्पा शेट्टी फिल्म दस में संजय दत्त के साथ एक पुलिसवाले की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा गुजरात एटीएस चीफ तारा शेट्टी का रोल अदा कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

लेडी सिंघम तब्बू

इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री शामिल है जिसने पुलिसकर्मी की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था। वो और कोई नहीं बल्कि टैलेंट एंड ब्यूटीफुल तब्बू हैं। एक्ट्रेस को थ्रिलर फिल्म दृश्यम और इसके सीक्वल में पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा गया था। आईजी मीरा देशमुख के किरदार में वह सख्त और बेहद खूबसूरत नजर आई थीं। फिल्म में अजय देवगन और श्रिया सरन भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे।

रानी मुखर्जी का मर्दानी अंदाज

हर किसी को फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी का बेबाक अंदाज बहुत पसंद आया था। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के हर सीक्वल में एक्ट्रेस सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में जबरदस्त नजर आई थीं। एक्शन थ्रिलर फिल्म प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है।

हुमा कुरैशी का दी डे में स्ट्रॉन्ग किरदार

फिल्म दी डे भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन हुमा ने फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाकर दर्शकों का बेशुमार प्यार बटोरा। इस फिल्म में हुमा ने जोया रहमान का रोल अदा किया था। साल 2013 में आई फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसमें ऋषि कपूर, इरफान खान, अर्जुन रामपाल और श्रुति हासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

एक्शन करती दिखीं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी भूमिका में सुपर हॉट दिख सकती हैं। धूम 2 में उन्होंने एक सख्त पुलिसवाली ‘एसीपी सोनाली बोस’ की भूमिका निभाई थी। बता दें, एक्शन थ्रिलर फिल्म संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित और विजय कृष्ण आचार्य द्वारा लिखित है।

सुष्मिता सेन का धाकड़ किरदार

इस लिस्ट में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का भी नाम शमिल है। सुष्मिता साल 2003 की थ्रिलर फिल्म ‘समय: व्हेन टाइम स्ट्राइक्स’ में एसीपी मालविका चौहान के रोल में धाकड़ नजर आई थीं। रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुष्मिता सेन के अलावा सुशांत सिंह और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे। हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि शायद ही किसी ने सुष्मिता को पुलिसकर्मी का रोल निभाते पहले कभी देखा हो।

खलनायक में पुलिसवाली बनी थीं माधुरी दीक्षित 

फिल्म खलनायक में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एक अंडरकवर पुलिसकर्मी ‘गंगोत्री’ की भूमिका निभाई थी। दर्शकों और क्रिटिक्स ने माधुरी को उनके अभिनय के लिए काफी सराहा था। धक-धक गर्ल माधुरी को देखकर हर कोई इंप्रेस था। फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी लीड एक्टर्स के तौर पर नजर आए थे। फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ आज भी सुर्खियों में बना रहता है।

डॉन सीरीज में प्रियंका चोपड़ा 

ग्लोबल डीवा प्रियंका चोपड़ा का नाम टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होता है। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी शानदार पहचान बनाई है। हम सभी ने उन्हें डॉन सीरीज में एक पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए देखा है, जो शाहरुख खान द्वारा निभाए गए विलेन को पकड़ने के लिए लगन से काम करती है।  इसके अलावा प्रियंका जय गंगाजल में भी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुकी हैं।

First published on: Feb 15, 2024 07:32 PM

संबंधित खबरें