---विज्ञापन---

बुटीक से निकलकर इस तरह ग्लैमर वर्ल्ड में बनाई जगह, मधु आनंद की Success Story कर देगी हैरान

Madhu Anand Chandhock : इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर इसमें टिके रहना कोई बच्चों का खेल नहीं है। टीवी से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक हर किसी को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्कत के साथ कई तरह के पापड़ भी बेलने पड़ते हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो आज न […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 28, 2023 16:38
Share :

Madhu Anand Chandhock : इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर इसमें टिके रहना कोई बच्चों का खेल नहीं है। टीवी से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक हर किसी को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्कत के साथ कई तरह के पापड़ भी बेलने पड़ते हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो आज न सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में टिके हुए हैं बल्कि अपनी सक्सेज की स्टोरी से हजारों लोगों को मोटिवेट भी कर रहे हैं। इसी लिस्ट में शामिल है मधु आनंद का नाम।

बुटीक से फिल्मी दुनिया का सफर

घरेलू महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाने के लिए कई तरह की चुनौतियों को पार करना पड़ता है उसके बाद ही वे अपनी पहचान बना पाती हैं। मधु आनंद के लिए भी इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए कुछ ऐसी ही मशक्तों का सामना करना पड़ा लेकिन कहते हैं न कि जहां चाह वहां राह। ये बात मधु आनंद पर एकदम फिट बैठती है। एक छोटे से बुटीक से फिल्मी दुनिया में कदम रखकर मधु आनंद ने मिसाल कायम की है।

---विज्ञापन---

इस तरह रखा ग्लैमर वर्ल्ड में कदम

बता दें कि बेंगलुरू में मधु अपना बुटीक भी चलाती थी। उनका छोटा बेटा मुंबई में शिफ्ट हुआ तो उनकी किस्‍मत भी बदलने लगी। यहां उनको एक शॉर्ट फिल्‍म गिफ्ट-ए-दिवाली मिली। दरअसल, इस विज्ञापन के लिए कंपनी (Cadbury) को ऐसे मां-बेटे की तलाश थी, जिनके बीच अच्‍छी बॉन्डिंग हो। उनकी तलाश मधु और उनके बेटे के मिलने पर पूरी हुई। यहां से शुरू हो गया उनका ग्‍लैमर की दुनिया का सफर।

कई बड़े स्टार्स के साथ किया काम

फिर क्या था एक के बाद मधु आनंद ने कई बड़े बजट और बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। टीवी से लेकर फिल्मों तक उनका सफर काफी सुहाना रहा है। टीवी सीरियल ‘बिन कुछ कहे’ में भी दो बेटो की मां की भूमिका निभाई है। ‘टू स्‍टेट्स’ मूवी में अर्जुन कपूर की बहन की सास का रोल हो, ‘शर्मा जी नमकीन’ में जूही चावला की दोस्त का किरदार या फिर आई आल अबाउट सैक्शन 377′,( All About Section 377)- उनके किरदार आज लोगों के जेहन में हैं। यही नहीं मधु आनंद ने पाकिस्तानी टेलीफिल्म में भी काम किया है। उन्‍होंने सना खान की सास और यासिर शाह की मां का रोल किया था। इसकी शूटिंग भारत में हुई थी। इसके बाद वे कई विज्ञापन और सीरीज में नजर आई हैं।

---विज्ञापन---

इस तरह मिली इंटरनेशनल पॉपुलारिटी

इसके बाद ‘फोर मोर शॉट्स’ के तीनों सीजन में बानी जे की मां के रोल में भी वो दिखीं और इसके जरिए उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलारिटी हासिल हुई। इतना ही नहीं उन्हें राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैड ब्वॉय’ में भी काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने मिथुन के बेटे नमोशी की मां का रोल किया है।

विमेन सैंट्रिक रोल की चाह

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि मूवी में उनका और नमोशी का एक लाइफ चेंजिंग सीन है। इस सीन की शूटिंग के दौरान सबकी आंखों में आंसू आ गए थे। राजकुमार संतोषी ने उस समय उनके पास आकर उनके काम की तारीफ की थी, जो उनके लिए गर्व की बात है। मधु आगे कहती हैं कि अब विमेन सैंट्रिक रोल करन चाहती हैं और उसकी तलाश में हैं। अगर उनको ऐसे कोई किरदार मिलते हैं, तो वह जरूर करेंगी।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 21, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें