Varinder Singh Ghuman Passes Away: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से अभी हम सब उबरे भी नहीं थे कि अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर घुम्मण ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से वरिंदर सिंह घुम्मण की जान चली गई. वरिंदर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है.
शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्ड
वरिंदर सिंह घुम्मण की बात करें तो वो मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे. वरिंदर सिंह को द हीमैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि वरिंदर सिंह घुम्मण ने साल 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. वरिंदर सिंह को दुनिया का पहला शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माना जाता है.
अचानक आया कार्डियो अरेस्ट
जानकारी की मानें तो बाजू का छोटा-सा ऑपरेशन करवाने के लिए वरिंदर अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे. इसलिए वो अकेले ही गए थे क्योंकि ये एक माइनर-सा ऑपरेशन था. इस ऑपरेशन के बाद वो आज ही वापस भी आने वाले थे, लेकिन इस दौरान अचानक से उन्हें कार्डियो अरेस्ट आ गया और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
सलमान खान संग किया काम
इसके अलावा अगर वरिंदर सिंह घुम्मण की बात करें तो वैसे तो वरिंदर सिंह एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे, लेकिन साल 2012 में वरिंदर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वरिंदर को पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वंस अगेन’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान संग भी काम किया है. वरिंदर सिंह घुम्मण के काम को लोगों ने खूब सराहा है और उनकी खूब तारीफ की है, अब उनके निधन पर किसी को भी भरोसा नहीं हो पा रहा है. वरिंदर सिंह घुम्मण सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते थे और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते थे. बीते दिन वरिंदर सिंह ने पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर पोस्ट शेयर किया था, लेकिन कौन जानता था कि आज उनका भी निधन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- TV की बहुओं का पहला करवा चौथ, शादी के बाद न्यूली वेड्स करेंगी सेलिब्रेट