हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai को क्यों कहा Thankyou, तलाक रूमर्स के बीच वायरल हुआ इंटरव्यू
एंटरटेनमेंट
Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai को क्यों कहा Thankyou, तलाक रूमर्स के बीच वायरल हुआ इंटरव्यू
Abhishek Bachchan Thanked Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का धन्यवाद किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को लेकर बात की।
Edited By : Himanshu SoniUpdated: Nov 25, 2024 11:51
Abhishek Bachchan
Share :
Abhishek Bachchan Thanked Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर चर्चाओं में हैं। उनकी फिल्म बेशक अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना कर पाई हो लेकिन फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है। अभिषेक पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर बयान दिया है। क्या कुछ कहा अभिषेक ने, चलिए आपको बताते हैं।
अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया धन्यवाद
अभिषेक बच्चन ने ‘द हिंदू’ के साथ अपने नए इंटरव्यू में बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की। अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या के साथ रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि वो उसे हमेशा अपने जीवन का सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘बच्चे हमें वो प्रेरणा देते हैं, जिनकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अगर मुझे अपनी बेटी के लिए पहाड़ भी चढ़ना पड़े, तो मैं वो करने के लिए तैयार हूं।’
---विज्ञापन---
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को भी थैक्यू कहा, जो अपने करियर के बावजूद घर में आराध्या के साथ रहती हैं। अभिषेक ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे एहसास है कि ऐश्वर्या घर पर होती हैं और आराध्या का ख्याल रखती हैं। इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।’
---विज्ञापन---
मां जया बच्चन की भी की तारीफ
अभिषेक ने अपनी मां जया भादुरी के बलिदान की भी तारीफ की, जिन्होंने उनके बचपन में उन्हें बेहद प्यार से पाला। उन्होंने बताया कि जया भादुरी ने उनकी परवरिश के लिए अभिनय छोड़ दिया था, ताकि वो बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता सकें। अभिषेक ने कहा, ‘मेरी मां ने मेरे जन्म के बाद अभिनय छोड़ दिया था, क्योंकि वो चाहती थीं कि हम बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें। हम कभी ये महसूस नहीं करते थे कि पिताजी हमारे आसपास नहीं होते। पिताजी का शेड्यूल हमेशा बहुत बिजी होता था, लेकिन वो हमारे सोने से पहले रोज हमसे आकर मिलते थे।’
पिता बनने का अनुभव
अभिषेक ने पिता बनने के अनुभव पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘पिता बनने का मतलब सिर्फ जिम्मेदारी उठाना नहीं होता, बल्कि आप हमेशा अपने बच्चों के लिए एक मजबूत और स्थिर आधार बनना चाहते हैं। ये काम बेहद चुपके से होता है, क्योंकि पुरुष अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं कर पाते, लेकिन एक पिता अपनी भूमिका को बखूबी निभाता है।’