---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘महाभारत’ के किस किरदार को प्ले करना चाहते हैं Aamir Khan? पहली बार खुलकर जताई इच्छा

पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 'महाभारत' पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। अब उन्होंने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है। साथ ही बताया कि फिल्म में वह कौन सा किरदार वह प्ले करना चाहेंगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 8, 2025 11:13
aamir khan wants to play lord shri Krishna in mahabharata
Aamir Khan File Photo

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच सुपरस्टार एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बात की। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह इसमें किस किरदार को पर्दे पर निभाना चाहेंगे। जाहिर है कि पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि आमिर खान ‘महाभारत’ पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।

महाभारत पर क्या बोले आमिर?

एबीपी के एक इवेंट में हिस्सा बने सुपरस्टार आमिर खान से जब फिल्म ‘महाभारत’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना है कि मैं महाभारत पर फिल्म बनाऊं। ये एक मुश्किल सपना है। हालांकि महाभारत आपको कभी भी निराश नहीं कर सकती है लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के ‘भारत विरोधी’ बयान से भड़का AICWA, पाक स्टार्स पर लगाया बैन

किस किरदार को चाहेंगे निभाना?

आमिर खान ने फिल्म पर और ज्यादा अपडेट देते हुए बताया कि वह ‘सितारे जमीन पर’ के बाद ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं। ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इस वजह से मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं।’ जब उनसे सवाल किया गया कि वह इस फिल्म में कौन सा किरदार प्ले करना चाहेंगे? इस पर आमिर खान कहते हैं, ‘मुझे भगवान कृष्ण का किरदार पसंद है। मैं उनसे प्रेरित हूं। इसलिए ये किरदार मुझे पसंद है।’

कई पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान की ‘महाभारत’ का जिक्र पहले भी कई बार हो चुका है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म को कई पार्ट में रिलीज करेंगे लेकिन सभी की शूटिंग एक साथ की जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान को लंबे वक्त के बाद ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 08, 2025 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें