बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराकर सभी को चौंका दिया। इस बीच आमिर की बहन निखत खान हेगड़े ने भी गौरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आमिर खान की बहन निखत ने क्या कहा?
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो पिछले 18 महीनों से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इस खबर के बाद अब उनकी बहन निखत खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में मुंबई में आयोजित मलयालम फिल्म L2: एमपुराण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं निकहत खान ने आमिर और गौरी के रिश्ते पर खुलकर बात की।
Gauri and I are in a serious and committed relationship: #AamirKhan pic.twitter.com/QcektCuVDA
— MovieBuzz (@MoviesUpdatez) March 16, 2025
---विज्ञापन---
निखत ने मीडिया से कहा, ‘हम सभी आमिर और गौरी के लिए बेहद खुश हैं। गौरी एक बहुत अच्छी इंसान हैं और हमारी यही दुआ है कि दोनों हमेशा खुश रहें।’
आमिर की बहन के बॉलीवुड कनेक्शन
इस इवेंट में आमिर खान का नाम तब और चर्चा में आ गया जब फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने निखत खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ऑडिशन टेप देखे, तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मुझे इन्हीं को लेना है। बाद में पता चला कि निखत, आमिर खान की बहन हैं। आमिर सर ने मुझसे सिर्फ इतना पूछा, ‘क्या मेरी बहन ने फिल्म में अच्छा काम किया है?’ और मेरा जवाब था, ‘सर, वह सिर्फ अच्छी नहीं, बल्कि बेहतरीन हैं।’
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उनकी मां रीटा स्प्रैट का बेंगलुरु में एक सैलून था। गौरी ने अपनी पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से की है और बाद में लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन और फोटोग्राफी का कोर्स किया। मौजूदा वक्त में वो मुंबई में BBlunt सैलून चला रही हैं।
आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
आमिर खान पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब वो जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जो कि एक फैमिली ड्रामा होगी।
गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर आमिर ने कहा था कि वो अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और शादी के फैसले पर उन्होंने 50-50 बोला था। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: क्लिनिकल डिप्रेशन क्या? जिसका पोस्ट डालने के बाद Amaal Malik ने किया डिलीट, परिवार से तोड़ा था रिश्ता