---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आमिर खान ने महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले-‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसा होगा प्रेजेंटेशन

आमिर खान ने हाल ही में अपनी महाभारत पर बनने वाली फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वह इसे कुछ वैसा ही बनाना चाहते हैं जैसा 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' था- मतलब एक बड़ा और खास प्रोजेक्ट।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 17:49

यह कोई छुपी बात नहीं है कि आमिर खान काफी समय से महाभारत को बड़े पर्दे पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने कई बार इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की है और बताया है कि वो इसे किस तरह बनाना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस साल इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो सकता है।

आमिर खान का महाभारत को लेकर सपना

The Hollywood Reporter India से बातचीत में जब आमिर से पूछा गया कि वह 2025 में क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, “मैं ऐसी कहानियां सुनाना चाहता हूं जो लोगों के दिल को छू जाएं। मेरी एक और बड़ी ख्वाहिश है- महाभारत पर काम करना, और मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल इसकी शुरुआत हो जाए। लेकिन इसमें समय लगेगा, क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में ही कई साल लग सकते हैं।”

---विज्ञापन---

‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसी होगी महाभारत

आमिर ने बताया कि वो इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर होंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह इसमें एक्टिंग करेंगे या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो डायरेक्शन करेंगे, तो उन्होंने बताया कि वो महाभारत को एक फिल्म में नहीं बल्कि तीन या उससे ज्यादा फिल्मों की सीरीज के तौर पर बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “महाभारत की कहानी इतनी बड़ी है कि इसे एक फिल्म में नहीं बताया जा सकता। हमें इसे कई पार्ट्स में बनाना पड़ेगा। अगर हम एक-एक करके फिल्म बनाएं, तो बहुत साल लग जाएंगे। इसलिए प्लान है कि तीनों फिल्में एक साथ शूट की जाएं, जैसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की गई थी।”

---विज्ञापन---

‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ ट्रायलॉजी एक ही डायरेक्टर पीटर जैक्सन ने बनाई थी और तीनों फिल्में एक साथ शूट हुई थीं। ये फिल्में आज भी दुनिया की सबसे शानदार फैंटेसी फिल्मों में गिनी जाती हैं और करीब $2.9 बिलियन की कमाई कर चुकी हैं। साथ ही इन्हें 17 ऑस्कर भी मिले हैं।

आमिर की अगली फिल्म

आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है, जो उनकी 2008 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है। इस बार आमिर एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा निगेटिव है और लोगों को शायद पसंद ना आए। अभी इसकी रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- चित्रांगदा सिंह को OTT पर आने में क्यों लगा इतना टाइम? एक्ट्रेस ने खुलकर रखी बात

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें